सरकार ने बदले फोन रिचार्ज के नियम, Jio, एयरटेल और BSNL के नए प्लान लॉन्च, कौन-सी कंपनी दे रही बेहतर सर्विस? देखें खबर

जियो, एयरटेल और बीएसएनएल के नए प्लान के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट लंबे समय तक सिम कार्ड एक्टिव रख प्लान पाएंगे। Jio 458 रुपये में 84 दिनों की वैलिडीटी ऑफर कर रहा है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

New Recharge Plan: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (टीआरएआई) ने डुअल सिम कार्ड यूजर्स को राहत दी है। मोबाइल रिचार्ज से जुड़े नियमों में संशोधन किया है। जिसके परिणाम स्वरुप जियो और एयरटेल ने नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिसमें एसएमएस और वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। दोनों कंपनियों मे कई रिचार्ज प्लान बंद भी कर दिए हैं। इसके अलावा  बीएसएनएल ने भी सस्ता प्लान लॉन्च किया है, जिसके जरिए बिना इंटनेट लंबे समय तक सिम कार्ड एक्टिव रखेगा।

सरकार ने नए नियमों के तहत आप मोबाइल यूजर्स बिना रिचार्ज लंबे समय तक सिम कार्ड को एक्टिव रख पाएंगे। जियो यूजर्स बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक सिम कार्ड को एक्टिव रखा जा सकता है। 20 रुपये में 30 दिनों तक वैलीडीटी बढ़ जाती हैं। बिना रिचार्ज के एयरटेल यूजर सिम कार्ड को  90 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं, उपभोक्ताओं को कंपनी 15 दिनों की अतिरिक्त छूट भी प्रदान करती है।  90 दिनों के बाद सिम एक्टिव रखने के लिए वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड यूजर्स को 49 रुपये का रिचार्ज करना होगा। बीएसएनएल यूजर्स 180 दिनों तक बिना रिचार्ज के अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।

एयरटेल के दो नए प्लान 

एयरटेल ने 499 और 1959 रुपये के दो नए प्लान पेश किए हैं। 499 रुपये में 84 दिनों की वैलिडीटी मिलती है। यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 फ्री एसएमएस कर सकते हैं। 1959 रुपये में 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। दोनों प्लान में अपोलो 24/7 मेम्बरशिप और फ्री हैलो ट्यून्स कंपनी ऑफर कर रही है।

जियो का नया प्लान 

  • जियो के 458 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। जियो सिनेमा और जियो टीवी का लाभ भी मिलता है।
  • 1958 रुपये के प्लान में 365 दिन के लिए 3600 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसमें भी जियो सिनेमा और जियो टीवी सब्स्क्रिप्शन की सुविधा भी मिलती है।

बीएसएनएल का नया प्लान 

बीएसएनएल ने 797 रुपये का प्लान पेशह किया है। इसमें 10 महीने तक सिम कार्ड एक्टिव रहेगा। 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस का लाभ मिलेगा। साथ में प्रतिदिन 2जीबी डेटा भी मिलता है। 60 दिनों के बाद फ्री एसएमएस, कॉलिंग और डेटा का लाभ नहीं मिलता, सिर्फ सिम कार्ड सक्रिय रहता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News