TVS मोटर्स ने लांच की अपडेटेड TVS Radeon, जानें क्या है ख़ास

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। TVS मोटर्स की पॉपुलर कम्यूटर बाइक TVS Radeon का अपडेटेड वर्जन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। नई TVS रेडियन में मल्टी कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब ग्राहकों को राइडर रियल टाइम माइलेज, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर और रियल टाइम माइलेज जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई TVS रेडियन में TVS मोटर्स की ईको थ्रस्ट फ्यूज इंजेक्शन टेक्नोलॉजी पर आधारित 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसके साथ इंटेलिगो सिस्टम भी दिया गया है। इस इंजन में 7000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पावर जनरेट होती है और 5000 आरपीएम पर 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।

यह भी पढ़ें – 18 दिन बाद TVS की न्यू बाइक से उठ जाएगा पर्दा, इतनी धांसू कि पहली ही नजर में आ जाएगी पसंद


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya