MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

UIDAI का नया अपडेट, अब घर बैठे आधार कार्ड में बदल सकेंगे अपना पता, इन फीचर्स पर भी चल रहा काम

Written by:Diksha Bhanupriy
आधार कार्ड की गिनती देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में होती है। अब इसकी एप्लीकेशन के सारे मोबाइल नंबर के साथ-साथ एड्रेस भी चेंज किया जा सकता है। UIDAI ने नया अपडेट जारी कर दिया है।

आधार कार्ड में अगर हमें अपना एड्रेस बदलवाना हो तो हमें सेंटर जाकर वहां एड्रेस प्रूफ उपलब्ध करवा कर अपडेट करवाना पड़ता था। इस असुविधा को अब यूआइडीएआई ने खत्म कर दिया है। दरअसल आधार ऐप में एक बड़ा अपडेट लाया गया है जिसके बाद अब घर बैठे ही एड्रेस बदला जा सकता है। अब आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

UIDAI के अपडेट के बाद अब मोबाइल नंबर के साथ पता भी घर बैठे बदला जा सकेगा। हाल ही में मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर आया था और अब पता अपडेट करने का फीचर आ चुका है। कुछ दिनों पहले यूआइडीएआइ ने अपने एक अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी थी। अगर आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन है तो इसे प्ले स्टोर या एप स्टोर से अपडेट कर आप नए ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस एप्लीकेशन में जल्दी नाम और ईमेल अपडेट करने का ऑप्शन भी आने वाला है। इन पर फिलहाल काम किया जा रहा है।

आधार ऐप में UIDAI का नया अपडेट

आधार एप्लीकेशन में घर का पता बदलने का ऑप्शन जोड़ दिया गया है। अगर आपको अपना एड्रेस चेंज करना है तो मोबाइल नंबर के साथ अब आप इसे भी बहुत आसानी से बदल सकते हैं। अगर जरुरत पड़ रही है और एड्रेस चेंज करवाने के लिए केंद्र जाने का समय नहीं है तो यह एप्लीकेशन कारगर साबित होगी।

कैसे होगा अपडेट

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन अपडेट करनी होगी।
  • होम स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की तरफ स्वाइप करेंगे तो आपको अपडेट माय आधार का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां आधार में बदलाव करने के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको एड्रेस चुनना होगा।
  • अब Using Your Documents का ऑप्शन चुने।
  • इसके बाद आपको यह बताया जाएगा कि आधार में पता बदलने के लिए 75 रूपये लगेंगे और प्रक्रिया पूरी होने में 30 दिन का समय लग सकता है।
  • अब आपके यहां नए पते का एक प्रूफ अपलोड करना पड़ेगा जो या तो बिजली या फिर फोन का बिल हो सकता है।
  • आप अपने नए पते की डिटेल भरने के बाद फेस ऑथेंटिकेशन कर फीस जमा कर दें।
  • रिक्वेस्ट सबमिट होने के 30 दिनों में आपका आधार पर पता बदल दिया जाएगा।

होने वाले हैं ये बदलाव

आधार एप्लीकेशन में यह अपडेट केवल मोबाइल नंबर और पते तक ही सीमित नहीं है बल्कि कई तरह की चीजों पर काम चल रहा है। इसे लॉन्च करने का मकसद आधार के इस्तेमाल को डिजिटल रूप में बदलना था। इसके जरिए क्यूआर कोड से आधार कार्ड शेयर किया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि सरकार जल्दी आधार को फोटोकॉपी के तौर पर शेयर करने पर रोक लगा सकती है।

इस एप्लीकेशन की बात करें तो इसमें बायोमेट्रिक अनलॉक, रीसेंट ट्रांजैक्शन, हिस्ट्री और आधार अपडेट के फीचर शामिल है। मोबाइल नंबर और एड्रेस के बाद अब इसमें नाम अपडेट और ईमेल अपडेट का फीचर भी आने वाला है। इस तरह से लोग अपने आधार कार्ड में जरूरी बदलाव करने के लिए सेंटर के चक्कर लगाने की जगह घर बैठे सब कुछ कर सकते हैं।