आप भी करते है UPI का इस्तेमाल, तो यह Safety Tips बचाएगी नुकसान से ..

SEBI UPI

डेस्क रिपोर्ट, UPI (Unified Payment Interface) का इस्तेमाल इन दिनों अपने चरम पर है, कोई भी बड़ी पेमेंट की एप हो या पेमेंट गैट्वै हो, upi के द्वारा सभी पैसा एक खाते से दूसरे खाते मे आसानी से भेजा जा रहा है, सिर्फ एक छोटे से vpa और पिन कोड आधारित यह सरल प्रक्रिया होने से ये लेन दें का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। लेकिन इन दिनों लगातार UPI ट्रांजैक्शन से जुड़े फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए अब आप सभी को भी यूपीआई से पेमेंट करते समय भी कुछ सावधानी जरूरी रखना चाहिए।

आइए आज आपको ऐसी ही कुछ आसान और महत्वपूर्ण UPI Safety Tips & Security Steps बताते है जिसकी मदद से आप UPI का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार से फ्रॉड से आसानी से बच सकते हैं :


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News