वाट्सऐप बेहतर या टेलीग्राम…इन बातों से जानिए

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। स्टैंट मैसेजिंग के लिए यूं तो कई ऐप मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाट्सऐप (whatsapp) और टेलीग्राम (Telegram) का किया जाता है। दोनों के अपने फायदे और खूबियां हैं। 2021 से वाट्सऐप ने अपनी पॉलिसी में कई बदलाव किए। इसके बाद से इसके यूजरबेस में कमी आई और टेलीग्राम के यूजर में बढ़ोतरी हुई। ऐसे में जानिए, दोनों में से कौन सा ऐप कितना बेहतर है…

टेलीग्राम पर स्टोरेज अधिक
क्लाउड स्टोरेज देखा जाए तो टेलीग्राम, वाट्सऐप से बेहतर है। टेलीग्राम के क्लाउड स्टोरेज फीचर की मदद से यूजर्स अनलिमिटेड फाइल, फोटो, डॉक्यूमेंट और मैसेज को स्टोर कर सकता है। यूजर कहीं से भी लॉग-इन करके इसे डाउनलोड कर सकता है, यह खूबी वाट्सऐप में नहीं है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”