WhatsApp पर मिलेगा नया प्राइवेसी फीचर, बढ़ेगी सुरक्षा, करोड़ों यूजर्स को होगा फायदा, ऐसे करेगा काम
व्हाट्सऐप पर नया प्राइवेसी फीचर आने वाला है, जिसका नाम प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस (Protect IP Address) है।
WhatsApp New Feature: दुनिया में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करीब 3 बिलियन लोग करते हैं। वहीं सिर्फ भारत में ही लगभग 600 मिलियन यूजर्स हैं। व्हाट्सऐप अक्सर यूजर्स के सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखते हुए नए अपडेट्स करता है। अब सोशल मीडिया पर प्लेटफ़ॉर्म पर नया प्राइवेसी फीचर आने वाले है, जिसके जरिए यूजर्स कॉलिंग के दौरान अपना IP एड्रेस छुपा कर रख पाएंगे।
फीचर के फायदे
मेटा के स्वामित्व के अंतर्गत आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फिलहाल “Protect IP Address” फीचर पर काम रहा है। यह उपभोक्ताओं को सुरक्षा एक एक्स्ट्रा लेयर प्रदान करेगा। आईपी एड्रेस की मदद से यूजर्स के लोकेशन का पता लगाया जा सकता है, लेकिन इन नए फीचर को एक्टिव करने पर कोई भी आपका आईपी एड्रेस कॉल के दौरान ट्रेस हीं कर पाएगा।
संबंधित खबरें -
ऐसे करेगा काम
WABetaInfo के मुताबिक यह सुविधा “Call Privacy Setting ” के अंदर नजर आएगा। जिसे ऑन करते ही आईपी एड्रेस सुरक्षित हो जाएगा। इसे एंड्रॉयड बीटा 2.23.18.15 वर्ज़न के लिए शुरू किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द सभी यूजर्स के लिए घोषित करेगी ।