क्या UPI पेमेंट पर देना होगा चार्ज? फिनटेक कंपनियों के साथ केंद्र सरकार के बीच टकराव के हालात

एक बार फिर से यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लेनी की बहस छिड़ चुकी है। एक ओर जहां फिनटेक कंपनियों को अपने नुकसान की चिंता है वहीं सरकार ने कंपनी की इस बात को मामने से मना कर दिया।

UPI Payment: आजकल हर कोई डिजीटल की दुनिया का हिस्सा बन गया है। अब तो लोग कैसलेस होकर पेमेंट करना चाहते है। यही वजह है कि आज मार्केट में फोन पे, गूगल पे जैसी कंपनियों का बोलबाला है। अभी यूपीआई से पेमेंट करते समय आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है। लेकिन बीते कुछ दिनों से यूपीआआई पेमेंट पर चार्ज वसूलने की खबर चर्चा में है। कंपनियां सरकार पर दबाव बना रही हैं। हालांकि सरकार ने अभी चार्ज नहीं लेने का फैसला लिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

सरकार पर चार्ज लेने का बन रहा दबाव

पेटीएम पेमेंट बैंक पर पाबंदी लगने के बाद से इसका सबसे ज्यादा फायदा PhonePe और Google Pay को मिल रहा है। अब भारत के यूपीआई मार्केट पर PhonePe और Google Pay यूपीआई पेमेंट ऐप का कब्जा हो रहा है। ऐसे में कंपनी अब यूपीआई लेनदेन पर चार्ज वसूलने की बात सरकार से कर रही है। अभी तक सरकार ने चार्ज लेने की योजना से इनकार किया है। लेकिन ये बात खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

कंपनी को नुकसान की चिंता

फिनटेक कंपनियों को यूपीआई में पैसे से होने वाले नुकसान की चिंता सता रही है। कंपनी का कहना है कि मार्केट में लंबे वक्त तक बने रहने के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) के साथ क्रेडिट कार्ड जैसे सिस्टम की जरूरत होती है। उनका मानना है कि जीरो एमडीआर बिजनेस मॉडल से कंपनी का नुकसान हो रहा है। इसलिए कंपनी ने नुकसान से बचने के लिए सरकार के सामने यूपीआई पेमेंट चार्ज का मुद्दा उठाया है।

मार्केट में PhonePe और Google Pe दबदबा

बता दें कि भारत में UPI एक पॉपुलर पेमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है। भारत के करीब 80 फीसदी यूपीआई मार्केट पर Google Pay और PhonePe का कब्जा है। वहीं पेटीएम पर लगे आरबीआई के बैन के बाद इसका यूपीआई लेनदेन फरवरी में 1.4 बिलियन से घटकर 1.3 बिलियन हो गया। जिसका पूरा फायदा फोनपे और गूगलपे को मिला है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News