एमपी के इस जिले को मिलने वाली है बड़ी सौगात, अब नहीं लगाने होंगे राजधानी के चक्कर

passport-office-will-be-inaugurate-in-ujjain-soon

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले को केंद्र सरकार की एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब माहकालवासियों को राजधानी भोपाल और इंदौर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अभी तक पासपोर्ट के लिए यहां से लोग इन शहरों में जाने पर मजबूर थे। केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना अब जल्द ही उज्जैन में भी जमीन पर आने वाली है। इसके बाद देवास गेट स्थित पोस्ट ऑफिस पर ही पासपोर्ट बनाया जाएगा। डाक विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारियांं कर ली हैं सिर्फ शुभारंभ तारीख का इंतजार है। इसके बाद उज्जैन में ही लोगों को पासपोर्ट बनावे की सुविधा मिल जाएगी। 

ऑनलाइन होते हैं पासपोर्ट के आवेदन


About Author
Avatar

Mp Breaking News