MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

विभाजन के लिए कांग्रेस की सत्ता लिप्सा, तुष्टीकरण नीतियां जिम्मेदार, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
योगी ने कहा - पाकिस्तान बनने के पूर्व कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के कारण जो दंगे अखंड भारत में हुए थे, वह दुनिया के इतिहास में अत्याचारों की पराकाष्ठा को प्रस्तुत करते हैं..
विभाजन के लिए कांग्रेस की सत्ता लिप्सा, तुष्टीकरण नीतियां जिम्मेदार, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

आज 14 अगस्त है, आज की ही आधी रात को भारत से अलग होकर पाकिस्तान बना था, इस विभाजन में लाखों लोगों ने बंटवारे का दंश झेला था, जानें गंवाई थी, भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी लेकिन उसके पीछे बहुत बड़ी क़ुरबानी भी देनी पड़ी थी, भारतीय जनता पार्टी इस दिन विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में याद करती है और उन बलिदानियों को याद करती है

भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाती है, इस दिन विभाजन के कड़वे पल देखने वाले और उसका कष्ट उठाने वाले लोगों की पीड़ा को याद किया जाता है, विभाजन से जुड़े घटनाक्रम की प्रदर्शनी लगाकर नई पीढ़ी को उन बलिदानियों के बारे में बताया जाता है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलिदानियों के त्याग व समर्पण को नमन

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर विभाजन विभीषिका के शिकार हुए लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी, उन्होंने X पर लिखा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तमान पीढ़ी को अपने इतिहास के साथ जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2021 से ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ प्रारंभ किया है। 14 अगस्त, 1947 के दिन हुए भारत के विभाजन, विस्थापन एवं विभीषिका का दंश झेलने वाले बलिदानी नागरिकों की स्मृति में आज लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उनके त्याग व समर्पण को नमन किया।

विभाजन के लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण नीतियाँ जिम्मेदार : योगी 

योगी ने कहा आज पूरा देश 14 अगस्त 1947 की उस भीषण त्रासदी को याद कर रहा है, हम सब जानते हैं कि सैकड़ों वर्षों की गुलामी की पीड़ा को समाप्त कर जब ये देश आजाद हो रहा था जिसके लिए अनगिनत बलिदान हुए, अनेक क्रांतिकारियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अमानवीय यातनाएं दी गई लेकिन जब देश त्याग और बलिदान के बाद 1947 में स्वतंत्र हो रहा था उसके एक दिन पूर्व वर्ष 1947 में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व अपनी सत्ता लिप्सा और तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को पूरा करते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन भी कराया था