MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

होटल में मारपीट के आरोपियों को छुड़ाने थाने पर पूर्व विधायक का 8 घंटे धरना, पुलिस ने कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

Written by:Saurabh Singh
Published:
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और शनिवार को कृष्णकांत शर्मा, विष्णु परिहार और कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
होटल में मारपीट के आरोपियों को छुड़ाने थाने पर पूर्व विधायक का 8 घंटे धरना, पुलिस ने कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

यूपी के आगरा में होटल में युवक से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार तीन युवकों को छुड़ाने के लिए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने शमसाबाद थाने पर आठ घंटे तक धरना दिया। लेकिन पुलिस आयुक्त ने साफ कर दिया—कानून से ऊपर कोई नहीं, आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो चुका है। रविवार को तीनों को एसीपी कोर्ट में पेश किया गया।

क्या है मामला?

घटना बुधवार की है। होटल डीपी में सलमान नाम के युवक के साथ मारपीट हुई थी। वह अपने समाज की एक महिला के साथ होटल में रुका था। महिला के हिंदू होने की आशंका पर हिंदूवादी संगठन के कुछ युवक होटल पहुंच गए। उन्होंने युवक को कमरे से बाहर निकालकर पीटा। पुलिस मौजूद थी, लेकिन मारपीट फिर भी हुई। होटल मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

गिरफ्तारी के विरोध में थे पूर्व विधायक

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और शनिवार को कृष्णकांत शर्मा, विष्णु परिहार और कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शमसाबाद थाने पहुंच गए और तीनों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे।

थाने से उठने को तैयार नहीं थे पूर्व विधायक

थाने पर प्रदर्शन की सूचना पर एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार और एसीपी एत्मादपुर देवेश कुमार पहुंचे। पूर्व विधायक किसी भी सूरत में थाने से उठने को तैयार नहीं थे। जब थाना स्तर से समाधान नहीं हुआ तो पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से बात की गई। उन्होंने साफ कह दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, इसलिए आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा। देर रात तीनों युवकों को शमसाबाद थाने से खंदौली थाने भेज दिया गया। करीब ढाई बजे रात तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। रविवार शाम तीनों को एसीपी कोर्ट में पेश किया गया। जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज था, उनमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।