समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की एक मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों के बीच विचारों की सीधी टकराहट देखने को मिलती है। यह वीडियो ऐसे समय में जब यूपी में ‘BJP वर्सेज PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सियासत गरमाई हुई है. वीडियो में अखिलेश यादव कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि ‘आइंदा किसी को शूद्र मत कहना.’
कृष्ण जन्म से जुड़ा सवाल
वायरल वीडियो के अनुसार यह मुलाकात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के पास हुई थी। वीडियो में अखिलेश यादव कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़ा सवाल पूछते हैं। जो सामाजिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जा रहा है। सवाल के जवाब में कथावाचक कुछ पल चुप रहे और कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके।
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
इस पर अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बस यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग हो गया। इसके बाद उन्होंने एक और टिप्पणी करते हुए कहा कि इसलिए आइंदा किसी को शूद्र मत कहना। फिर वह वहां से रवाना हो गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यूजर्स क्या बोलो?
वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @surya_samajwadi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये बाबा फर्जी है, इसे कुछ नहीं आता।’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘जब एक पढ़ा-लिखा और एक अनपढ़ मिलते हैं तो यही होता है।’
“आज के बाद किसी को शूद्र मत कहना”
अखिलेश जी ने अनिरुद्धाचार्य को अच्छे से समझा दिया, कथावाचक की बोलती बंद हो गई 😂 pic.twitter.com/nlLTj8XW14
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) July 13, 2025
कई लोगों ने अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया को ‘साहसी और तर्कपूर्ण’ बताया। कुछ ने इसे धर्म और राजनीति की टकराहट के रूप में देखा। यह मुलाकात अब केवल एक वीडियो नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन चुकी है।





