MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

“जो शिक्षा के खिलाफ, वे सबसे बड़े माफिया हैं”, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

Written by:Saurabh Singh
Published:
अखिलेश ने कहा कि जो लोग शिक्षा के खिलाफ हैं, वही असली माफिया हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए एफआईआर कराना इस सरकार का नया काम है।
“जो शिक्षा के खिलाफ, वे सबसे बड़े माफिया हैं”, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार शिक्षा विरोधी है और पुलिस के दम पर समाजवादियों की पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला को बंद नहीं कराया जा सकता।

सपा PDA पाठशाला चलाती रहेगी

मंगलवार को जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती के मौके पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा,

“जब तक सरकार बंद स्कूलों में अध्यापक और प्रिंसिपल की नियुक्ति नहीं करती, समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला चलती रहेगी।”

अखिलेश ने आगे कहा कि जो लोग शिक्षा के खिलाफ हैं, वही असली माफिया हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए एफआईआर कराना इस सरकार का नया काम है। अंग्रेजों ने भी कभी ऐसा नहीं किया था, लेकिन बीजेपी सरकार पढ़ाई को लेकर एफआईआर दर्ज करा रही है।

कन्नौज की महिला नेता पर FIR

अखिलेश यादव का यह बयान कन्नौज की महिला नेता शशिमा सिंह दोहरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद आया। पुलिस के अनुसार, जलालाबाद ब्लॉक में पीडीए पाठशाला चलाने और सांप्रदायिक सौहार्द को खतरे में डालने के आरोप में शशिमा सिंह पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (1B) और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा की शिकायत पर की गई। इस पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी यह न समझे कि पुलिसिया कार्रवाई से समाजवादी डर जाएंगे।सरकार अगर स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य से खेल रही है, तो समाजवादी पार्टी उन्हें पढ़ाने का काम करेगी।

जनेश्वर मिश्र की जयंती

इस मौके पर लखनऊ समेत पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती मनाई। मुख्य कार्यक्रम लखनऊ के गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में हुआ, जहां अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।