MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

रक्षाबंधन पर अखिलेश यादव ने सड़क हादसे में घायल दंपती-बेटी को पहुंचाया अस्पताल

Written by:Saurabh Singh
Published:
इटावा जाने के रास्ते में उन्होंने एक सड़क हादसे में घायल हुए दंपती और उनकी बेटी की तुरंत मदद की और अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
रक्षाबंधन पर अखिलेश यादव ने सड़क हादसे में घायल दंपती-बेटी को पहुंचाया अस्पताल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रक्षाबंधन के मौके पर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की। शनिवार को इटावा जाने के रास्ते में उन्होंने एक सड़क हादसे में घायल हुए दंपती और उनकी बेटी की तुरंत मदद की और अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

क्या है मामला?

मोहल्ला भरथना मंडी के निवासी दीपचंद, उनकी पत्नी सुनीता और 16 वर्षीय बेटी शिवानी मोपेड पर ससुराल जसवंतनगर भैसान जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे छिमारा के पास एक कार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इस समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला उसी मार्ग से गुजर रहा था।

अखिलेश ने रोका काफिला

घायलों को सड़क पर पड़ा देख अखिलेश यादव ने तुरंत काफिला रोका और घायल दंपती तथा बच्ची को अपनी काफिले में मौजूद VIP एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज भेजवाया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है।

सोशल मीडिया पर प्रशंसा

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के इस मानवीय कदम की खूब प्रशंसा की गई। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “देश के सबसे संवेदनशील नेता अखिलेश यादव ने रक्षाबंधन के दिन घायल दंपती और बच्चे की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अखिलेश यादव ने इंसानियत की मिसाल पेश की।