Akhilesh Yadav Birthday: आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देशभर से लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में भी जन्मदिन की चर्चा छाई हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा – “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!” अखिलेश यादव ने भी विनम्रता से इस बधाई को स्वीकार किया और जवाब में लिखा – “आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।” यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा, और इसे राजनीतिक सौहार्द का एक अच्छा उदाहरण माना जा रहा है।
मायावती ने भी अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं
सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X पर पोस्ट किया – “समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में सांसद श्री अखिलेश यादव जी को आज उनके जन्म दिन पर हार्दिक बधाई तथा उनके सुखी व दीर्घायु जीवन की भी ढेरों शुभकामनायें।”
इस तरह से एक ही मंच पर प्रदेश के तीन बड़े नेताओं का यह संवाद सकारात्मक राजनीति की मिसाल बनता दिखा। आमतौर पर एक-दूसरे के राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले ये नेता जब व्यक्तिगत अवसरों पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, तो यह दर्शाता है कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत सम्मान और शिष्टाचार कायम है।
केक काटकर और जरूरतमंदों को फल, मिठाइयाँ बाँटकर
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में जगह-जगह केक काटकर और जरूरतमंदों को फल, मिठाइयाँ बाँटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। कई जगह रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
यह दिन अखिलेश यादव के लिए सिर्फ एक व्यक्तिगत अवसर नहीं, बल्कि सपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा और उत्सव का दिन बन गया।





