उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान पहुंचे लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। कांवड़ शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए विधायक ने कहा, “योगीराज में जिहादियों के लिए कोई जगह नहीं है।” अपने भाषण के दौरान गुर्जर ने किसान नेता टिकैत भाइयों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जो शिवभक्तों पर बोलेगा, उसे शंकर का त्रिनेत्र भस्म कर देगा।” उन्होंने राकेश टिकैत और नरेश टिकैत का नाम लेते हुए दावा किया कि “उनका समाज अब उनसे नाराज हो चुका है।”
लव जिहाद, थूक जिहाद का जिक्र
विधायक ने आगे कहा कि “देश के सभी मौलाना एक दिन हिंदू धर्म में वापसी करेंगे और मौलाना मदनी खुद फतवा देंगे कि लव जिहादियों का सिर कलम कर दिया जाए।” उन्होंने भाषण में लव जिहाद, थूक जिहाद और मूत्र जिहाद जैसे शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि “इन मुद्दों पर न तो कोर्ट कुछ बोलता है, न कोई राजनीतिक पार्टी।”
राजनीतिक प्रतिक्रिया की तैयारी
श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन में दिए गए इस तीखे और भड़काऊ बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। हालांकि अभी तक किसी विपक्षी दल या सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बयान को लेकर विरोध की संभावना जताई जा रही है।
पहले भी रहे हैं विवादों में
नंदकिशोर गुर्जर पहले भी कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। इस बार कांवड़ यात्रा के मंच से उनके बयान ने एक बार फिर सियासी बहस को हवा दे दी है।





