MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

31 महीने बाद सीएम योगी से मिले बृजभूषण शरण सिंह, दूरियां कम नहीं हुईं?

Written by:Saurabh Singh
Published:
बृजभूषण ने इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताया और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से बुलाया गया था। लेकिन सियासी गलियारों में इसे दूरी पाटने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
31 महीने बाद सीएम योगी से मिले बृजभूषण शरण सिंह, दूरियां कम नहीं हुईं?

पूर्व सांसद और कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे। यह मुलाकात करीब 31 महीने बाद हुई। इससे पहले बृजभूषण और योगी की मुलाकात 29 दिसंबर 2022 को हुई थी। बृजभूषण और सीएम योगी के बीच यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब पूर्व सांसद लगातार सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने हाल में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को ‘छोटा भाई’ तक कह दिया था। ऐसे बयानों से पार्टी नेतृत्व पहले ही असहज था।

क्या मिला भरोसा?

सीएम आवास में बृजभूषण करीब 45 मिनट तक रुके। बाहर निकलते समय जब मीडिया ने सवाल किए, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, तो मुलाकात होनी चाहिए और हुई।” जब पूछा गया कि मुलाकात में क्या खास रहा, तो बोले, “मुलाकात ही खास रही।”

उनकी बॉडी लैंग्वेज और सीमित जवाबों से साफ जाहिर हो रहा था कि शायद वह बात नहीं बनी जिसकी उन्हें उम्मीद थी। अगर बातचीत संतोषजनक होती तो वे मीडिया से खुलकर संवाद करते, जैसा उनका अंदाज़ रहा है। उनके चेहरे से भी निराशा झलक रही थी।

व्यक्तिगत थी या राजनीतिक?

बृजभूषण ने इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताया और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से बुलाया गया था। लेकिन सियासी गलियारों में इसे दूरी पाटने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि गोरखपुर और देवीपाटन में पार्टी के भीतर बढ़ती खींचतान को कम करने की पहल हो सकती है।

क्या वजह रही नाराजगी की?

बताया जा रहा है कि देवीपाटन इलाके में ठेके, पट्टे और सरकारी कामकाज को लेकर बृजभूषण और योगी सरकार के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। मुख्यमंत्री खुद इस इलाके में काफी सक्रिय रहते हैं और मठ से जुड़ाव भी रखते हैं। ऐसे में प्रशासनिक फैसलों को लेकर कई बार टकराव की स्थिति बनी है। पीडब्ल्यूडी के करोड़ों के ठेके रद्द किए गए हैं और अफसरों पर कार्रवाई भी हुई है। बृजभूषण की दबंग राजनीतिक शैली, अधिकारियों पर खुलेआम आरोप और अखिलेश यादव की तारीफ भी इन दूरियों को बढ़ाने वाले कारण बताए जा रहे हैं।

क्या अब भी नाराज हैं बृजभूषण?

सूत्रों की मानें तो बृजभूषण जिस उम्मीद के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे, वह पूरी होती नहीं दिखी। यही वजह रही कि उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा और सीधे निकल गए। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में दोनों के रिश्ते किस मोड़ पर पहुंचते हैं।