MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

योगी से मुलाकात और अपनी सियासी स्थिति पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, कहा- मैं नहीं मिला, तो तस्वीर नहीं आई

Written by:Saurabh Singh
Published:
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ से उनका संबंध नया नहीं है। उनके गुरु से भी उनके पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। योगी से मिलने को अनहोनी की तरह न देखा जाए। 56 साल से उनके गुरु और उनसे पारिवारिक संबंध हैं।
योगी से मुलाकात और अपनी सियासी स्थिति पर बोले बृजभूषण शरण सिंह, कहा- मैं नहीं मिला, तो तस्वीर नहीं आई

उत्तर प्रदेश के दबंग नेता और पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपने अंदाज़ में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी हालिया मुलाकात को लेकर सफाई दी। कहा कि ये मुलाकात पारिवारिक और व्यक्तिगत थी, इसमें कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर तस्वीर खींची नहीं गई तो मान लीजिए। मैं मिला ही नहीं।

योगी से 56 साल पुराने संबंध

बृजभूषण ने कहा कि योगी आदित्यनाथ से उनका संबंध नया नहीं है। उनके गुरु से भी उनके पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। योगी से मिलने को अनहोनी की तरह न देखा जाए। 56 साल से उनके गुरु और उनसे पारिवारिक संबंध हैं। मर्यादा के साथ जो संबंध होने चाहिए। वो हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि मुलाकात के दौरान कोई तस्वीर नहीं ली गई क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया था कि बातचीत के दौरान कोई डिस्टर्ब न करे। अगर तस्वीर ही प्रमाण है। तो मान लीजिए मैं नहीं मिला।

राजनीति नहीं, निजी दौरा

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात किसी राजनीतिक मकसद से नहीं की। उन्होंने कहा कि ये मुलाकात पारिवारिक और व्यक्तिगत थी। शपथपूर्वक कहता हूं कि कोई राजनीतिक बात नहीं हुई। केवल हालचाल जाना। बृजभूषण ने कहा कि वह अभी सांसद नहीं हैं लेकिन उनका एक बेटा सांसद और दूसरा विधायक है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति परिस्थितियों के कारण है। न कि पार्टी से नाराजगी के चलते।

मेरी साढ़े साती चल रही है

बृजभूषण ने खुद को ज्योतिष में विश्वास रखने वाला बताया। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से उनकी साढ़े साती शुरू हुई है। मैंने किसी से न टिकट मांगा, न किसी को फोन किया। संकट काल में किसी से मिलने का प्रयास नहीं किया। भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी कोई जिम्मेदारी देगी तो वह निभाएंगे. उन्होंने दावा किया कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में 20 विधानसभा सीटों पर कम से कम 500 वोट उनके नाम पर हैं.

पुराने विवादों पर क्या बोले?

बृजभूषण से जब पुराने विवाद, जैसे एसपी पर पिस्टल तानने, पर सवाल हुआ तो उन्होंने टालते हुए कहा, “पुराना विषय है, छोड़िए.” एक मर्डर केस पर उन्होंने कहा, “क्या चाहते हैं, मुकदमा हो जाए?” उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “इस समय मनु को गाली देना फैशन बन गया है. जिनको दिक्कत है, मेरे यहां कार्यक्रम है, आएं और बताएं क्या दिक्कत है.”

उन्होंने कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम उनके माता-पिता ने किसी संत के आशीर्वाद में रखा होगा, और आज वही संतों को गाली दे रहे हैं. यह फैशन नहीं होना चाहिए. कांग्रेस का हाल इसी वजह से बुरा है, जो हिंदू समाज को गाली देगा, वह राज नहीं कर सकता.” छांगुर प्रकरण पर भी बृजभूषण ने प्रतिक्रिया दी. बोले, “अगर बेटी से माँ, बहन, भाभी के सामने बात नहीं कर सकते तो कान खड़े हो जाने चाहिए.”

आखिर में उन्होंने कहा कि वह फिलहाल स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. “कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, जो होगा देखा जाएगा.”