अंबेडकर पर देश की सियासत में घमासान, बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, देखें खबर

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के बाद UP में सियासत गरमा गई है। जिसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है।

Sanjucta Pandit
Published on -

BSP Chief Mayawati Announces Protests Across The Country : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से यूपी की राजनीतिक सियासत गरमा गई है, जिसे लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह का नाम लेते हुए उन पर निशाना साधा है। साथ ही 24 दिसंबर को देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

बता दें कि संसद में अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर कहे गए शब्दों से पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। विपक्ष लगातार केंद्रीय गृहमंत्री से बयान वापस लेने और मांफी मांगने की मांग कर रही है, जिस पर अभी तक अमल नहीं हुआ है।

X पर पोस्ट किया शेयर

बसपा सुप्रीमो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचा है। कल्याणकारी संविधान के रूप में असली ग्रंथ के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भगवान की तरह पूजनीय है। ऐसे में अमित शाह द्वारा उनका अनादर करना दलित समाज के लोगों के दिलों को आहत पहुंचाता है। ऐसे महापुरुष को लेकर कह गए शब्द से लोगों में आक्रोश है।

देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

बसपा ने उनके बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की थी, जिस पर अभी तक अमल नहीं किया गया। इसलिए पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है। इस दिन देश के सभी जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

आगे मायावती ने लिखा कि बाबा साहब अंबेडकर ने दलित, बहुजनों को अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष किया। उनके अनुयाइयों का हित और कल्याण ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है, जिसके लिए बीएसपी समर्पित है। इसलिए कांग्रेस, बीजेपी, आदि पार्टियों अगर दिल से अंबेडकर साहब का आदर सम्मान नहीं कर सकती, तो उनका अनादर भी ना करें।

विपक्ष कर रही ये मांग

दरअसल, राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री द्वारा अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पिछले तीन दिनों से मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष लगातार अमित शाह से माफी मांगने की मांग की जा रही है। हर जगह विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News