मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कसा हलाल सर्टिफिकेशन पर शिकंजा, यूपी में रोक, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में मतांतरण के साथ ही लव जिहाद और आतंकवाद को रोकने के लिए बड़े कदम उठा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफिकेशन पर शिकंजा कस दिया है। गोरखपुर में आरएसएस के ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि बलरामपुर में बड़े पैमाने पर मतांतरण में लिप्त रहा छांगुर विदेशों से फंड लेने के साथ हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर मिले धन का उपयोग अनैतिक कार्य में कर रहा था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर विदेशी फंडिंग लेकर हलाल सर्टिफिकेशन के जरिए धर्मांतरण का खेल खेल रहा था। छांगुर और उसके साथियों ने इस पैसे का इस्तेमाल लव जिहाद और आतंकवाद फैलाने में किया। योगी ने बताया कि छांगुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह सारा नेटवर्क राजनीतिक इस्लाम को बढ़ावा देने की साजिश है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि इस तरह के फर्जीवाड़े को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और प्रदेश में हलाल उत्पादों की बिक्री पर रोक जारी रहेगी।

राजनीतिक इस्लाम पर सीएम योगी का बयान

गोरखपुर के ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ब्रिटिश या फ्रांसीसी उपनिवेश की चर्चा तो होती है, लेकिन राजनीतिक इस्लाम की नहीं। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप जैसे वीरों ने राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ संघर्ष किया। योगी ने बताया कि आज भी कुछ लोग इसी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे समाज में नफरत और विभाजन फैल रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस तरह के तत्वों से सावधान रहें और देश की अखंडता को बनाए रखें।

प्रदेश में प्रतिबंधित हुआ हलाल सर्टिफिकेशन

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साबुन, कपड़े और यहां तक कि माचिस तक को हलाल बताया जा रहा था, जो पूरी तरह फर्जीवाड़ा है। योगी ने कहा कि सरकार की किसी एजेंसी ने कभी इस सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं दी है, फिर भी इसका कारोबार 25 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि यह पैसा सीधे-सीधे आतंकवाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है। अब किसी भी कंपनी को प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट लगाकर उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं होगी।

मौलाना रजवी ने दी प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग हलाल सर्टिफिकेशन का कारोबार चला रहे हैं, वे शरियत की रोशनी में गलत कर रहे हैं। मौलाना ने यह भी माना कि इस व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है और इसे रोकने के लिए सख्त कदम जरूरी हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर जनता का आर्थिक शोषण नहीं होने देगी। उन्होंने फिर दोहराया कि अब यूपी में हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर कोई ठगी नहीं चल पाएगी।


Other Latest News