मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैट के आवंटन-पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी किया। योगी ने कहा कि आज का कार्यक्रम अपने आप में एक संदेश भी है कि अगर किसी गरीब या व्यापारी की भूमि पर किसी माफिया या अपराधी ने कब्जा किया, तो उसका वही हाल होगा जो हम लोगों ने प्रयागराज में इससे पहले किया है।
योगी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर लखनऊ में एक कुख्यात माफिया से खाली कराई गई भूमि पर लाभार्थियों को आवास आवंटन के कार्यक्रम के साथ जुड़ रहा हूं। मैं प्रदेशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की और आवास प्राप्त करने वाले सभी नागरिकों को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
माफिया को सीएम योगी आदित्यनाथ की सीधी चेतावनी
मुख्यमंत्री ने कहा आज का कार्यक्रम अपने आप में एक संदेश भी है अगर किसी गरीब की भूमि, किसी व्यापारी की भूमि, किसी सार्वजनिक संपत्ति और किसी सरकारी भूमि पर किसी माफिया या अपराधी ने कब्जा किया, तो उसका वही हाल होगा जो हम लोगों ने प्रयागराज में इससे पहले किया है, उन्होंने माफिया को दो टूक शब्दों में कहा कि किसी गरीब की जमीन या फिर सार्वजनिक भूमि पर कब्ज़ा किया तो लेने के देने पड़ जायेंगे।
8.5 वर्षों में प्रदेश के अंदर 60 लाख गरीबों को आवास दिए
योगी ने कहा मुझे अच्छा लगता है कि जब एक गरीब आवास बनाकर रहता है, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकंपा से बीते 8.5 वर्षों में हमने प्रदेश के अंदर 60 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध करवाने में सफलता प्राप्त की है। योगी ने कहा यह वही प्रदेश है, जहां उद्यमी नया निवेश करने को तैयार नहीं था, आज भारत ही नहीं, दुनिया का हर बड़ा उद्यमी उत्तर प्रदेश के अंदर निवेश करने को तैयार है।
असीमित संभावनाओं वाला प्रदेश बन गया है UP
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश अब असीमित संभावनाओं वाला प्रदेश बन गया है। यह वही प्रदेश है जहां दंगे होते थे, पर्व और त्योहार के पहले कर्फ्यू लग जाता था, अराजकता थी, बेटी और बहन असुरक्षित थीं, व्यापारी अपना व्यापार नहीं बढ़ाता था, उद्यमी नया निवेश करने को तैयार नहीं था।
उत्तर प्रदेश में ‘माफिया वृत्ति’ कभी नहीं पनप पाएगी
माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों के लिए बने 72 आवास आवंटित करते हुए योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा यह ‘उन लोगों’ के लिए भी संदेश है, जो लोग माफिया को अपना शागिर्द बनाते हैं, उनकी कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ते हैं, माफिया को गले लगाकर गरीबों का शोषण करते हैं लेकिन अब उत्तर प्रदेश में नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा अब उत्तर प्रदेश में ‘माफिया वृत्ति’ कभी नहीं पनप पाएगी।
संदेश स्पष्ट है…
अगर गरीबों की व किसी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर समाज को धमकाने का कार्य करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
आज लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैट के आवंटन-पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई… pic.twitter.com/gNmE1FXvzT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025
अब उत्तर प्रदेश में 'माफिया वृत्ति' कभी नहीं पनप पाएगी… pic.twitter.com/GOT0IbHtV0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2025





