उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में ‘नए उत्तर प्रदेश’ में सुलभ, सुगम व सुरक्षित परिवहन व्यवस्था हेतु जन सेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन सेवाओं का शुभारंभ किया एवं बस स्टेशनों/कार्यशालाओं का डिजिटल लोकार्पण/शिलान्यास किया। इस अवसर पर निजी क्षेत्र के ATDC, RVSF तथा ATS के निवेशकों को प्रमाण-पत्र दिए गए और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला परिचालकों को नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किये गए।
कार्यक्रम के दौरान डिजिटल बस ट्रैकिंग ऐप ‘यूपी मार्गदर्शी’ एवं सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का शुभारंभ किया गया, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का विमोचन व नवीन बसों एवं इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, खास तौर पर परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं आईआईटी, खड़गपुर के मध्य व UPSRTC
एवं जन सेवा केंद्र के मध्य MoU भी हुआ।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग हमेशा समय का साथी
मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग सहित बस परिचालन से जुड़े सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग हमेशा समय का साथी रहा है, जब कोई आवश्यकता पड़ती है, उसके अनुरूप अपनी सेवा देने के लिए तत्पर दिखाई देता है, प्रयागराज कुंभ 2019, 2020 कोरोना महामारी के दौरान 1 करोड़ कामगारों और श्रमिकों के लिए उनके गाँव तक पहुँचाने का काम हमरी बसों ने किया।
सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी
सडक सुरक्षा हमारे लिए चुनौती बना हुआ है, बार बार हम कहते हैं कि सड़क पर चलने वाले एक एक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी बनती है इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है, आम जन को जागरूक रहना है, आम जन को सतर्क बनाना है इसके लिए उन्हें मानसिक रूप से तैयार करना है, सड़क दुर्घटना पूरे के पूरे परिवार खत्म हो जाते हैं, लाखों लोग हर साल जान गंवा देते है, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट भी इसपर चिंता जता चुके हैं इसलिए हमें इसके लिए सजग रहना होगा।
.@UPSRTCHQ हमेशा समय का साथी रहा है,
जब कोई आवश्यकता पड़ती है, उसके अनुरूप अपनी सेवा देने के लिए तत्पर दिखाई देता है… pic.twitter.com/APqdye4Iwm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2025
सड़क पर चलने वाले एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी बनती है… pic.twitter.com/6VA1t5LyqL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2025





