MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बिजली व्यवस्था पर सीएम योगी सख्त, ट्रिपिंग और ओवरबिलिंग पर एक्शन के संकेत

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
सीएम ने कहा कि जब अपने राज्य में किसी चीज की कमी नहीं है, तो फिर ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग और अनावश्यक कटौती किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। बिजली तकनीकी विषय होने के साथ-साथ अब आम आदमी के भरोसे से जुड़ा भी मुद्दा बन चुका है।
बिजली व्यवस्था पर सीएम योगी सख्त, ट्रिपिंग और ओवरबिलिंग पर एक्शन के संकेत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को लखनऊ में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अब ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक कटौती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने साफ किया कि बजट, बिजली और संसाधनों की कोई कमी नहीं है, इसलिए अब बहाने नहीं, बल्कि सुधार चाहिए।

सीएम ने कहा कि बिजली केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि जनता के भरोसे से जुड़ा मामला है। बैठक में उन्होंने सभी डिस्कॉम से जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।

रिकॉर्ड मांग पूरी करने के बावजूद शिकायतें क्यों?

ऊर्जा विभाग ने जानकारी दी कि जून 2025 में प्रदेश में 31,486 मेगावाट की रिकॉर्ड मांग को पूरा करते हुए 16,930 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति की गई। इसके बावजूद, कई क्षेत्रों से ट्रिपिंग, ओवरलोडिंग और गलत बिलिंग की शिकायतें मिली हैं। शहरों में औसतन 24 घंटे, तहसील स्तर पर 21.5 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति हुई।

बैठक में दिए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश

  • हर फीडर की तकनीकी जांच कर कमज़ोर जगहों की मरम्मत हो
  • फॉल्स और ओवरबिलिंग पर सख्त रोक लगे
  • अब तक जुड़े 31 लाख स्मार्ट मीटर को ब्लॉक स्तर तक ले जाया जाए
  • कृषि फीडरों का पृथक्करण तेज किया जाए
  • ट्यूबवेलों को सौर ऊर्जा से जोड़ने की प्रक्रिया प्राथमिकता पर हो

सीएम ने कहा राज्य की मौजूदा उत्पादन क्षमता 11,595 मेगावाट है, जो घाटमपुर, खुर्जा, पनकी और मेजा परियोजनाओं के पूरा होने पर 16,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी। इसलिए डिस्काउंट कंपनियां जल्द से जल्द रणनीति बनाएं और बिजली व्यवस्था को सुदूर करें। अनावश्यक कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कटौती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।