MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

योगी ने बैठक में नहीं बुलाया…सपा विधायक धरने पर बैठे, सीएम बोले- सपा ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया तैयार किए

Written by:Saurabh Singh
Published:
Last Updated:
सीएम योगी मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन किया। यह योजना मेरठ के शहरी विकास की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
योगी ने बैठक में नहीं बुलाया…सपा विधायक धरने पर बैठे, सीएम बोले- सपा ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया तैयार किए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिमी यूपी के दौरे पर रहे। दिन की शुरुआत सहारनपुर से हुई, जहां उन्होंने ₹381 करोड़ की लागत वाली 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं के जरिए सहारनपुर को स्मार्ट और स्वच्छ शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम बताया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी बांटे। इस मौके पर मंच पर जैसे ही सीएम योगी पहुंचे, ‘जय श्रीराम’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।

इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन

सहारनपुर के बाद मुख्यमंत्री मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन किया। यह योजना मेरठ के शहरी विकास की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

धरने पर बैठे सपा विधायक

मेरठ के ऊर्जा भवन में सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, लेकिन इस बैठक में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान को नहीं बुलाया गया। इसको लेकर वह ऊर्जा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। अतुल प्रधान ने कहा,

“जब ये जनप्रतिनिधियों की बैठक है और विकास योजनाओं की समीक्षा होनी है, तो विपक्ष के विधायकों को क्यों नहीं बुलाया गया?”

बाद में मुख्यमंत्री के निर्देश पर अतुल प्रधान को बैठक में शामिल किया गया।

सपा-कांग्रेस पर जोरदार हमला

सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने मेरठ के सोतीगंज में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ तैयार किया था। उन्होंने कहा, “2017 से पहले जब उपहार दिए जाते थे तो उनमें चीनी सामान होता था। अब वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ODOP) का उपहार दिया जाता है, जिससे देश के कारीगरों को फायदा होता है।”

महाकुंभ की तैयारियों और सनातन पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा को इस बात से परेशानी है कि भारत की सनातन संस्कृति का गौरव क्यों बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये लोग कभी गरीब, नौजवान या देश की परंपरा के साथ नहीं खड़े होते, लेकिन आतंकी घटनाओं को संरक्षण देने में सबसे आगे रहते हैं।

कांग्रेस का कृत्य राष्ट्रद्रोह के समान

मालेगांव विस्फोट के संदर्भ में सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राष्ट्रवादी संगठनों और हिंदू नेताओं को फंसाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा,

“एटीएस के खुलासे ने यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस का यह कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। आतंकवाद के लिए नरम और राष्ट्रवादियों के लिए क्रूर बनना, एक तरह से आतंकी मानसिकता का परिचायक है।”

मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में मंडलीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसके बाद उन्होंने कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की। रात में योगी आदित्यनाथ मेरठ के कान्हा उपवन में ठहरेंगे।