MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

नाग पंचमी पर गोरखपुर में हो रही कुश्ती में पहुंचे सीएम योगी, पहलवानों का ऐसे बढ़ाया हौसला

Written by:Saurabh Singh
Published:
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नाग पंचमी पर गोरखपुर में हो रही कुश्ती में पहुंचे सीएम योगी, पहलवानों का ऐसे बढ़ाया हौसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी और प्रयागराज के दौरे के बाद गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा,

“पिछले आठ वर्षों में गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर खेल का मजबूत ढांचा खड़ा किया गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देकर उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन गया है।”

खेलो इंडिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में खेलों को लेकर देश में व्यापक बदलाव हुआ है। 2014 में शुरू हुए ‘खेलो इंडिया’ अभियान ने युवाओं को खेलों से जोड़ा। इसका असर यह हुआ कि भारत ने ओलंपिक, एशियाड और वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। योगी ने बताया कि इन आयोजनों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की भी दमदार भागीदारी रही।

खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने गांव स्तर पर खेल मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर आधुनिक स्टेडियम बनवाए हैं। युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भी वितरित की गई हैं। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा,

“धर्म के सभी कर्तव्यों की पूर्ति के लिए स्वस्थ शरीर जरूरी है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि अनुशासन, सहयोग और आत्मबल भी बढ़ाते हैं। इसलिए हर किसी को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए।”

कुश्ती ऐतिहासिक परंपरा

सीएम ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर परिसर में नागपंचमी के दिन कुश्ती प्रतियोगिता की परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। अब इसे प्रदेश स्तरीय स्वरूप देने से पूरे राज्य के युवा इससे जुड़ रहे हैं और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नागपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व केवल सांपों की पूजा का नहीं बल्कि आध्यात्मिक शक्ति के जागरण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि हर शरीर में ‘सर्पेट पॉवर’ होती है और उसी से साधक अष्ट सिद्धि और नवनिधि की प्राप्ति करते हैं।

सीएम योगी ने ‘उत्तर प्रदेश केसरी’, ‘उत्तर प्रदेश कुमार’ और ‘वीर अभिमन्यु’ खिताब के विजेताओं को नकद पुरस्कार और गदा भेंट कर सम्मानित किया।

  • उत्तर प्रदेश केसरी: गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी (1.01 लाख रुपये), उपविजेता बागपत के उत्तम राणा (51 हजार रुपये)
  • उत्तर प्रदेश कुमार: गोरखपुर के सौरभ (₹1.01 लाख), उपविजेता रमन सिंह (25 हजार रुपये)
  • वीर अभिमन्यु: गोंडा के मोनू (₹51 हजार), उपविजेता जनार्दन (25 हजार रुपये)

इसके अलावा, तीसरे स्थान पर रहने वाले कई पहलवानों को भी 11 हजार से 21 हजार रुपये तक का पुरस्कार मिला।

गांव में बन रहा खेल मैदान

समारोह में खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में खेल विभाग ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। प्रदेश की 20 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित हो चुके हैं। गांव-गांव में खेल की संस्कृति मजबूत हो रही है।