उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं
सीएम योगी ने सेवापुरी के बनौली में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर खास जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभा स्थल पर पेयजल, शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और पार्किंग जैसी सभी जरूरी सुविधाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। बरसात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा।
सुरक्षा और स्वच्छता पर सख्ती
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के रूट और सभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्ग में ट्रैफिक जाम की स्थिति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास साफ-सफाई बनी रहे। श्रावण मास के मद्देनजर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।
योगी ने अधिकारियों से कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल जनसभा स्थल पर सख्ती से रोका जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी चेताया कि जो भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को पहले ही चिह्नित कर नजर रखी जाए।
औपचारिकताएं पूरी हों
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, उनकी सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं समय से पूरी कर ली जाएं। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
बैठक की शुरुआत में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग और सेफ हाउस की जानकारी साझा की। इस बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे।





