7th Pay Commission DA Hike 2025 : उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। महंगाई भत्ता वृद्धि और इंक्रीमेंट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि 1 जनवरी 2025 से फिर 3 प्रतिशत डीए बढ़ेगा, जिसके बाद डीए बढ़कर 56 फीसदी पहुंच जाएगा। इससे 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।वही वेतन वृद्धि को लेकर भी अहम फैसला हो सकता है।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा हर साल 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है। यह वृद्धि हर साल जनवरी/जुलाई से की जाती है। केन्द्र की घोषणा के बाद राज्यों में डीए की दरों में बदलाव होता है।संभावना है कि केन्द्र सरकार मार्च में डीए की नई दरों का ऐलान कर सकती है और इसके बाद यूपी सरकार घोषणा करेगी।
जनवरी 2025 से फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगी सरकार जनवरी 2025 से 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढाने की तैयारी में है, इसको लेकर कार्मिक और वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। केन्द्र द्वारा डीए की नई दरों की घोषणा के बाद प्रस्ताव को योगी कैबिनेट में रखा जाएगा और यहां से मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों पेंशनरों को 56 फीसदी डीए का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
- इसके साथ ही दो लाख से अधिक कर्मचारियों का सालाना इंक्रीमेंट भी लगेगा ।राज्य के लगभग 25% ऐसे कर्मचारी, जिनको जुलाई में इंक्रीमेंट नहीं मिलता, उन्हें जनवरी में 3% अतिरिक्त इंक्रीमेंट दिया जाएगा, इस तरह से उनके वेतन की बढ़ोतरी लगभग 6% हो जाएगी। बचे हुए सभी कर्मचारियों को 3% वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
ऐसे होती है महंगाई भत्ते की गणना
- डीए और डीआर में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के 12 महीने के औसत में हुई प्रतिशत वृद्धि के आधार पर की जाती है। सरकार अमूमन हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को इन भत्तों में संशोधन करती है।
- केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 12 महीने के लिए – 115.76)/115.76] x 100
- पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए DA ऐसा होता है कैलकुलेट- DA% = [(Average of AICPI (Base Year 2001 = 100) पिछले 3 महीने के लिए – 126.33)/126.33] x 100