गोंडा जिले के मनकापुर नगर पंचायत के शास्त्री नगर मोहल्ले में पेयजल संकट विकराल हो गया है। यहां लोगों को महीनों से नलों से साफ पानी की जगह गंदा और बदबूदार पानी मिल रहा है। हैरानी की बात ये है कि ये इलाका केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के घर के करीब है, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन जल निगम और नगर पंचायत के अफसर टस से मस नहीं हुए। थक-हारकर मोहल्ले के बृजेश कौशल, सोनू गुप्ता और अरुण पटवा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर शिकायत की।
शिकायत के बावजूद चार दिन तक कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा। मजबूरन नगर पंचायत चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बब्लू सोनी और शास्त्री नगर के सभासद वैभव सिंह ने बुधवार को डीएम से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा।
क्या है शिकायत में?
चेयरमैन और सभासद ने डीएम को बताया कि
- पिछले कई महीनों से मोहल्ले में गंदा और दूषित पानी सप्लाई हो रहा है।
- जल निगम की पाइप लाइन डालने का काम एक साल से अधूरा पड़ा है।
- खुदाई के दौरान पुरानी पाइप लाइनें जगह-जगह से लीक हो गई हैं।
- कुछ जगहों पर नए कनेक्शन जुड़ने से प्रेशर भी बहुत कम हो गया है।
- इस वजह से लोगों के घरों में पीने लायक पानी नहीं पहुंच रहा, जिससे स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।
क्या बोले अफसर?
अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा ने बताया कि जल निगम के जेई को बलरामपुर से बुलाया गया है। एसडीएम अवनीश त्रिपाठी का कहना है कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा।
लोगों की उम्मीद अब डीएम से
स्थानीय लोग अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश के बाद कुछ हल निकलेगा। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब मंत्री के घर के आसपास का हाल ये है, तो बाकी इलाकों की स्थिति क्या होगी?





