- नए साल से पहले यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को तोहफा
- 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते को लेकर आदेश जारी
- 15,843 नियमित कर्मचारी होंगे लाभान्वित
- बीते दिनों की गई थी डीए में 8 फीसदी वृद्धि
UP Transfer Employee DA Order : उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। नए साल से पहले राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है।अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों को अब सातवें वेतनमान के तहत मूल वेतन का 46% महंगाई भत्ता मिलेगा। यह आदेश प्रमुख सचिव परिवहन एल. वेकंटेश्वर लू ने सोमवार को जारी किया है। नई दरें नवम्बर 2024 से लागू होंगी। इससे 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
8% बढ़ चुका है महंगाई भत्ता
- दरअसल, बीते दिनों योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों का 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था । इसके बाद डीए 38 फीसदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है। इससे 15,843 कर्मचारियों को फायदा होगा और परिवहन निगम पर पांच करोड़ का अतिरिक्त व्ययभार बढ़ेगा।इसके लागू होने से कर्मचारियों को 2 से 5 हजार रुपये तक और अफसरों को 6 हजार से 12 हजार रुपये का फायदा मिलेगा।
- गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के करीब 28 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों का दिवाली से पहले योगी सरकार ने 3 फिसदी डीए बढ़ा दिया है, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 फ़ीसदी पहुंच गया है। यह दरें जुलाई 2024 से लागू की गई है।
नए साल में फिर बढ़ेगा DA, ग्रेच्युटी का भी लाभ
पिछले हफ्ते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया था कि चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल की तरफ से भी दिया गया है, जो शासन स्तर पर विचाराधीन है।यूपी शासन की मंजूरी के बाद यह भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा और सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी 20 लाख रुपये की जगह 25 लाख रुपये तक मिलेगी।