यूपी के मथुरा में लंबे समय से जैत में एलिवेटेड फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की मांग हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस मुद्दे को लगातार नजरअंदाज कर रहा है। इसी उपेक्षा से आहत सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश बृजवासी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस पर आत्महत्या करने की घोषणा कर दी। उनकी इस अटल प्रतिज्ञा से परेशान ग्रामीणों ने पौराणिक स्थल जयकुंड के सामने पोला वाली बगीची में पंचायत बुलाई।
क्या बेले सामाजिक कार्यकर्ता?
पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि रिंग रोड और बाईपास बन सकते हैं, सड़कों का जाल बिछाया जा सकता है, तो जैत में एलिवेटेड ब्रिज क्यों नहीं? यहां आए दिन हादसों में लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने तय किया कि इस मुद्दे को लेकर मथुरा की सांसद हेमामालिनी से मुलाकात करेंगे।
ग्रामीण हेमामालिनी से मिले
इसके बाद ग्रामीण वृंदावन स्थित ओमेक्स सिटी में सांसद आवास पहुंचे और पूरी स्थिति से हेमामालिनी को अवगत कराया। चंद्र प्रकाश बृजवासी की आत्महत्या की चेतावनी पर चिंता जताते हुए सांसद ने उन्हें समझाया,
“जिंदा रहकर ही जंग जीती जाती है, मरने से नहीं। सुसाइड का ख्याल बिल्कुल दिमाग से निकाल दें, मैं आपके साथ हूं।”
हेमामालिनी से दिया आश्वासन
हेमामालिनी ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सामने मजबूती से उठाएंगी। इस दौरान अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान के मुख्य सचिव दीवान सिंह राजपूत, किसान सभा के प्रहलाद सिंह सेंगर, एमएलसी प्रतिनिधि उमेश प्रताप सिंह, प्रसंजय सिंह, सुभाष प्रधान समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।





