Sun, Dec 28, 2025

IAS Transfer : बड़ा फेरबदल, 14 IAS समेत 20 अफसरों के तबादले, 4 जिलों के DM बदले, यहां देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Published:
संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद पर तैनात मृणाली अविनाश जोशी को सिद्धार्थनगर का नया सीडीओ और विशेष सचिव संस्कृति विभाग रविंद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव कृषि एवं कृषि विपणन की जिम्मेदारी दी गई है।
IAS Transfer : बड़ा फेरबदल, 14 IAS समेत 20 अफसरों के तबादले, 4 जिलों के DM बदले, यहां देखें लिस्ट

Uttar Pradesh IAS Transfer : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल किया गया है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार रात 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं।इसमें 4 जिलों के डीएम भी बदले गए है। इसके अलावा पीसीएस अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। इसमें 4 जिलों हरदोई, बलिया, महाराजगंज और पीलीभीत के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है। वहीं सीनियर आईएएस दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले

  • सीनियर आईएएस दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार ।
  • हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को बलिया का डीएम ।
  • बलिया के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम नगरी ।
  • डीएम महाराजगंज रहे अनुनय झा को हरदोई।
  • पीलीभीत के डीएम रहे संजय कुमार सिंह को संस्कृति विभाग में विशेष सचिव ।
  • अयोध्या तीर्थ विकास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और अयोध्या के नगर
  • आयुक्त रहे संतोष कुमार शर्मा को महाराजगंज का जिलाधिकारी नियुक्त ।
  • जयेंद्र कुमार को अयोध्या तीर्थ विकास का मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नगर आयुक्त।
  • संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर के पद पर तैनात मृणाली अविनाश जोशी को सिद्धार्थनगर का नया सीडीओ।
  • विशेष सचिव संस्कृति विभाग रविंद्र कुमार प्रथम को विशेष सचिव कृषि एवं कृषि विपणन ।
  • संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम नगरी रहे ज्ञानेंद्र सिंह को अब जिलाधिकारी पीलीभीत।
  • अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे को निदेशक सूडा ।
  • मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर कुलदीप मीणा को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ।
  • मथुरा की संयुक्त मजिस्ट्रेट निशा को सीडीओ बुलंदशहर ।
  • निदेशक सुडा प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग।

यूपी के 6 पीसीसीएस अफसरों के तबादले

  • पीसीएस अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था वाराणसी प्रकाश चंद्र को अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस ।
  • अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस शिवनारायण को इसी पद पर बागपत में नई नियुक्ति ।
  • अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार सिंह गोरखपुर को अपर जिलाधिकारी नगर गाजियाबाद ।
  • नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर हिमांशु वर्मा को अब अपर जिलाधिकारी गोरखपुर ।
  • उप जिलाधिकारी संत कबीरनगर उत्कर्ष श्रीवास्तव को अब नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर ।
  • नगर निगम लखनऊ के सहायक नगर अलंकार अग्निहोत्री को नगर मजिस्ट्रेट बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Transfer Order