Wed, Dec 24, 2025

IAS Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 आईएएस अफसरों के तबादले, कईयों को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

Written by:Pooja Khodani
Published:
भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग तथा निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण से सचिव लोक निर्माण विभाग, विवेक विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार से सचिव गृह बनाए गए हैं।
IAS Transfer:  बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 आईएएस अफसरों के तबादले, कईयों को अतिरिक्त प्रभार, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का दौर जारी है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही उच्च स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में भी बदलाव किया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस लेकर एक बार फिर से प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है।

दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव, गृह, वीज़ा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग, यूपी शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। डॉ. हरिओम पर उनके विभागीय मंत्री की नाराजगी भारी पड़ी और उन्हें समाज कल्याण विभाग से व्यावसायिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है।

UP IAS Transfer 

  • संजय प्रसाद को गृह विभाग ।
  • दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा की अतिरिक्त ।
  • लक्कु वेंकटेश्वरलू को समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार ।
  • प्रतीक्षारत चल रहे राजेश कुमार प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्डस ।
  •  बाबू लाल मीणा से होमगार्ड्स विभाग ।
  • आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और एनआरआई विभाग की अतिरिक्त ।
  • नरेंद्र भूषण को प्राविधिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार ।
  • प्रमुख सचिव वीणा कुमारी मीना से आयुष विभाग  वापस।
  • प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग से स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वापस।
  • डॉ. एमके शनमुगा सुंदरम का श्रम एवं सेवायोजन विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
  • प्रमुख सचिव महेंद्र प्रसाद अग्रवाल से सहकारिता, राजनीतिक पेंशन और नागरिक सुरक्षा विभाग ।
  • डॉ. हरिओम को प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग ।
  • प्रमुख सचिव अनिल कुमार तृतीय को पंचायती राज विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी ।श्रम एवं सेवायोजन और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की जिम्मेदारी वापस।
  • अनील कुमार तृतीय से खाद्य एवं रसद और उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग वापस ।
  • वेंटिंग में चल रहे अनिल कुमार सागर को हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग और सार्वजिनक उद्यम विभाग का प्रमुख सचिव ।
  • पी गुरुप्रसाद से प्रमुख सचिव व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी वापस ।
  • संयुक्ता समद्दार को प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन और नागरिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी ।
  • सचिव से प्रमोट हुए रंजन कुमार को प्रमुख सचिव आयुष और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी।
  • सचिव रहे अनुराग यादव को प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग।
  • सौरभ बाबू को प्रमुख सचिव सहकारिता।
  • रणबीर प्रसाद को प्रमुख सचिव व आयुक्त खाद्य एवं रसद और उपभोक्ता संरक्षण बाट माप 
  • संजय कुमार को महानिदेशक सार्वजिनक उद्यम।
  • रवि कुमार एनजी को आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पद का अतिरिक्त प्रभार।
  • गुर्राला श्रीनिवासुलु को सचिव सचिवालय प्रशासन।
  • डॉ. सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा।
  • चंद्र भूषण सिंह को सचिव माध्यमिक शिक्षा।
  • डॉ. वेदपति मिश्रा को सचिव राजस्व विभाग
  • ब्रजेश नारायण सिंह को परिवहन आयुक्त।
  • प्रकाश बिंदु को सचिव लोक निर्माण ।
  • भूपेंद्र एस चौधरी को सचिव लोक निर्माण विभाग।
  • विवेक को सचिव गृह विभाग।
  • अनुज कुमार झा को सचिव नगर विकास विभाग और निदेशक स्थानीय निकाय व राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय ।
  • माला श्रीवास्तव को सचिव व निदेशक भूतत्व एवम खनिकर्म विभाग।
  • डॉ. रूपेश कुमार को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक यूपी राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड और प्रबंध निदेशक यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार ।
  • वैभव श्रीवास्तव को सचिव गृह विभाग, अजित कुमार को सचिव कृषि ।

UP Transfer List