उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को विवादित ‘मकबरे’ के मंदिर होने के दावे के बाद भड़का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर कड़ी टिप्पणी की है।
क्या बोले इमरान मसूद?
इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सब एक एजेंडे के तहत हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब किसी अलग विचारधारा वाले लोगों पर कार्रवाई होती है तो गोली चलाई जाती है, जबकि अपनी विचारधारा के लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में नफरत की खेती हो रही है, जिसे उखाड़ना बहुत मुश्किल होगा।
क्या है मामला?
इससे पहले हिंदू संगठनों और भाजपा जिलाध्यक्ष के आह्वान पर सैकड़ों की भीड़ फतेहपुर के आबूनगर रेडैड्या इलाके में कथित अब्दुल समद के मकबरे में घुस गई। भीड़ ने मकबरे में तोड़फोड़ की, भगवा ध्वज फहराया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस घटना के विरोध में मुस्लिम समुदाय भी सड़कों पर उतर आया।
पुलिस ने लिए एक्शन
पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 150 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और शांति बनाए रखने का आग्रह किया है। फतेहपुर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात किया गया है। बांदा, हमीरपुर से भी सीओ समेत अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।वर्तमान में फतेहपुर में स्थिति शांत बनी हुई है, लेकिन पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है और अग्रिम आदेश तक सुरक्षा व्यवस्था जारी रखने का फैसला लिया गया है।





