उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक ने दिनदहाड़े रोडवेज बस चुराकर भागने की कोशिश की। करीब 12 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद युवक ने बस को सड़क किनारे एक गड्ढे में उतार दिया। इस दौरान बस ने कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और कुछ लोग घायल भी हुए। पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।
शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे कौशांबी डिपो की एक रोडवेज बस पुराना कालागढ़ पहुंची। सभी सवारियां उतरने के बाद चालक और कंडक्टर बस को खड़ा कर नीचे उतर गए, लेकिन चाभी बस में ही छोड़ दी। इसी दौरान एक युवक बस में चढ़ा, उसे स्टार्ट किया और अफजलगढ़ की ओर तेज गति से भाग निकला। चालक और कंडक्टर ने शोर मचाया और अन्य ड्राइवरों के साथ बाइक से पीछा शुरू किया, लेकिन बस को रोकने में असफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस भी जीप लेकर पीछे लग गई।
रास्ते में हादसे और क्षति
युवक ने तेज गति से बस चलाते हुए रास्ते में एक बाइक, कार और दूसरी रोडवेज बस सहित करीब आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी। इस दौरान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में तैनात ड्राइवर सुरेश चौहान भी घायल हो गए। करीब 12 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद युवक ने गांव अगवानपुर के पास बस को सड़क किनारे गड्ढे में उतार दिया। बस रुकते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
पुलिस जांच और लापरवाही का सवाल
पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया, जिसमें वह नशे में और मंदबुद्धि बताया गया। हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि क्या कोई मंदबुद्धि व्यक्ति इतनी दूरी तक बस चला सकता है। पुलिस बस के चालक बिलियन राय और कंडक्टर सुरेश से भी पूछताछ कर रही है, क्योंकि चाभी बस में छोड़ने की लापरवाही इस घटना का कारण बनी। इस घटना ने रोडवेज कर्मचारियों की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।





