मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अवध विहार योजना में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के नए आधुनिक कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि जनता लोकतांत्रिक व्यवस्था की जनार्दन है और जनप्रतिनिधियों का दायित्व उसकी आवाज को सुनना है। योगी ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के बिना भारत का विकसित राष्ट्र बनने का सपना अधूरा है, और यह भवन लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाएगा। 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह छह मंजिला भवन 2618.59 वर्ग मीटर में फैला होगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 12 करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा लेते हैं, जो किसी भी राज्य की आबादी से ज्यादा है। राज्य निर्वाचन आयोग 57,600 ग्राम पंचायतों, 826 क्षेत्र पंचायतों, 75 जिला पंचायतों और 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिकाओं व 544 नगर पंचायतों के 14,000 से अधिक पार्षदों के चुनाव की जिम्मेदारी निभाता है। अब तक किराए के भवन में काम कर रहे आयोग को इस नए भवन से कार्यक्षमता में तेजी मिलेगी, जिससे पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया को बल मिलेगा।
नया भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित
नया भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें रोड पाथवे, ओपन पार्किंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 25 केएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और पूरे परिसर में सीसीटीवी सिस्टम शामिल हैं। कर्मचारियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए दो 13 यात्री क्षमता वाली लिफ्ट और एक 8 यात्री क्षमता वाली लिफ्ट होगी। इसके अलावा, 25,000 लीटर का आरसीसी टैंक और एक लाख लीटर का अंडरग्राउंड टैंक भी बनाया जाएगा। आंतरिक विद्युतीकरण और पावर वायरिंग की आधुनिक व्यवस्था इसे मॉडल कार्यालय बनाएगी।
उत्तर प्रदेश को उन चुनिंदा राज्यों में शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन उत्तर प्रदेश को उन चुनिंदा राज्यों में शामिल करेगा, जिनके पास स्वयं का निर्वाचन आयोग भवन है। उन्होंने विश्वास जताया कि राजकीय निर्माण निगम 18 महीनों से कम समय में इसका निर्माण पूरा कर देगा। समारोह में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह, यूपी महिला आयोग और एससी-एसटी आयोग की अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह भवन लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश को विकसित भारत का आधार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।





