MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मंत्री असीम अरुण का तगड़ा ऐक्शन; जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण, जेई हटेंगे

Written by:Saurabh Singh
Published:
Last Updated:
श्री असीम अरुण ने जोर देकर कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को फर्नीचर से लेकर भोजन तक सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्ता वाली मिलनी चाहिए।
मंत्री असीम अरुण का तगड़ा ऐक्शन; जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण, जेई हटेंगे

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने रविवार को जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक), गोपालपुर, भोजीपुरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चल रहे भवन मरम्मत कार्य का जायजा लिया और कार्य की गुणवत्ता को असंतोषजनक पाया। लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आउटसोर्सिंग पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) माज खान को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को मरम्मत कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से विद्यालय भवन को नया स्वरूप देने का कार्य प्रगति पर है।

सर्वोदय विद्यालय में टाइल्स लगाने के कार्य में लापरवाही

श्री असीम अरुण ने जोर देकर कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को फर्नीचर से लेकर भोजन तक सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्ता वाली मिलनी चाहिए। भोजीपुरा सर्वोदय विद्यालय में टाइल्स लगाने के कार्य में लापरवाही के चलते संबंधित जेई को हटा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन संस्थानों से जुड़ा प्रत्येक कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा होना चाहिए, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कक्षा 6 से 12 तक आवासीय सुविधा

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश भर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 6 से 12 तक आवासीय सुविधा वाले 101 सर्वोदय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में समय-समय पर मरम्मत और उन्नयन कार्य कराए जाते हैं ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।