उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कार शुक्रवार को गजरौला के शिवनगर गांव में कीचड़ में फंस गई। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। पूरनपुर से गजरौला के शिवनगर में जनता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। लेकिन आयोजन स्थल से कुछ कदम पहले ही उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई।
पैदल पहुंचे मंत्री
इलाके में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते सड़कों की हालत बदतर हो चुकी है। कीचड़ में धंसी मंत्री की गाड़ी को कई कोशिशों के बावजूद नहीं निकाला जा सका। इसके बाद जितिन प्रसाद खुद गाड़ी से उतरे और पैदल ही आयोजन स्थल तक पहुंचे। वहां मौजूद ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
ट्रैक्टर से खींचकर निकाली गई गाड़ी
कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद से एक ट्रैक्टर मंगाया गया। जिसकी मदद से कार को कीचड़ से बाहर खींचा गया। इसके बाद मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम में मौजूद उनके निजी सचिव शशिमोहन अग्निहोत्री ने बताया कि बाजार और सड़क के बीच कीचड़ की वजह से गाड़ी फंसी थी।
कांग्रेस ने कसा तंज
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस ने मौके को लपकते हुए एक्स पर पोस्ट कर तंज कस दिया। यूपी कांग्रेस ने लिखा,
“जनसमस्याएं सुनने से पहले मंत्री खुद अपनी सरकार द्वारा उत्पन्न समस्या के शिकार हो गए। डबल इंजन सरकार का विकास अब इनके नेताओं के लिए भी अभिशाप बन चुका है।”
यही है हमारी रोजमर्रा की परेशानी
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि सड़कों की हालत लंबे समय से खराब है। बरसात आते ही गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से टूट जाता है। जितिन प्रसाद की कार का फंसना एक दिन की बात है, लेकिन गांववालों के लिए ये रोज़ की कहानी है।





