MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में योगी आदित्यनाथ का संकल्प, “हम जियेंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए”

Written by:Atul Saxena
Published:
सीएम आदित्यनाथ ने कहा काकोरी काण्ड के क्रांतिकारियों को याद करते हुए हमारी सरकार ने ये तय किया है कि लखनऊ का मलीहाबादी आम “काकोरी ब्रांड” के नाम से पूरी दुनिया में पहुंचेगा।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में योगी आदित्यनाथ का संकल्प, “हम जियेंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए”

आज से 100 वर्ष पूर्व देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए राजधानी लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह आयोजित किया गया। समापन समरोह में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा  हम जियेंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए, स्वदेशी हमारे जीवन का ध्येय बने, स्वदेशी हमारे जीवन का मंत्र बने यही अब हमारा संकल्प होना चाहिए।

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में योगी आदित्यनाथ ने वीर बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होएँ स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्र रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया और काकोरी पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया, बच्चियों से राखी बभी बंधवाई। योगी ने हर भारतवासी से 13–15 अगस्त तक चलने वाले  ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील भी की।

योगी ने किया स्वदेशी अपनाने का आह्वान, यद् दिलाई त्योहारों की लम्बी श्रंखला  

मुख्यमंत्री ने कहा जब हम विदेशी वस्तु खरीदते है तो उस समय उसकी कीमत तो चुकानी ही होती है लेकिन बाद में आतंकवाद के रूप में हमें उसकी कीमत चुकानी पड़ती है, उन्होंने कहा कल रक्षाबंधन का पावन पर्व है, उसके लिए उपहार खरीदना है, उसके बाद 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस है, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है, एक लम्बी श्रंखला त्योहारों की आने वाली है, दशहरा, दिवाली, छठ सभी आने वाले है इस दौरान हम जरूरी वस्तुएं घर लायेंगे लेकिन संकल्प लें कि भले ही ये महंगी हो लेकिन स्वदेशी ही लायेंगे।

घर के ऊपर तिरंगा हो और हर भारतीय के मन में स्वदेशी का भाव

योगी ने कहा  महान क्रांतिकारियों को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक अवसर हमारे सामने है। देश स्वाधीनता दिवस के आयोजन के साथ जुड़ रहा है तो घर के ऊपर तिरंगा हो और हर भारतीय के मन में स्वदेशी का भाव जागृत हो, उन्होंने कहा याद कीजिये जब ये देश आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए आगे बढ़ा था तब महात्मा गांधी ने स्वदेशी का मंत्र देकर जोड़ने का काम किया था।