उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में भारत माता के महान सपूतों के परिजनों को सम्मानित कर वीर जवानों की स्मृतियों को नमन किया। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी वीर बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की, योगी ने कहा जब भी भारत की आन-बान और शान के खिलाफ किसी दुश्मन ने दुस्साहस किया तब भारत के वीर जवानों ने अपने जीवन का बलिदान देकर देश की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण रखा।
कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि कारगिल का युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया एक युद्ध था, 1999 में कारगिल के पास पहाड़ियों पर घुसपैठियों की सूचना चरवाहों ने सेना को दी, सेना ने सरकार को सूचना दी और उसके बाद चेतावनी देने के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से हमला होता रहा तो फिर हमारी सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए योगी ने कहा कारगिल युद्ध के समय अटल जी ने ऑपरेशन विजय शुरू किया और फिर पाकिस्तान को तगड़ा जवाब देकर पूरी दुनिया को चौंकाया था क्योंकि कारगिल एक चुनौती वाला क्षेत्र था, पाकिस्तान के सैनिक ऊपर पहाड़ी पर थे और हमारे सैनिक नीचे लेकिन हमारी सेना के पराक्रम के सामने कायर पाकिस्तान टिक नहीं पाया और भाग खड़ा हुआ।
पुलवामा का बदला लेने में भारत की सेना को 22 मिनट भी नहीं लगे
योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कि पुलवामा अटैक के बाद मोदी जी ने कहा था जिसने ये दुस्साहस किया उसे इसकी कीमत चुकानी होगी और हमारी सेनाओं को पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तहस-नहस करने में 22 मिनट भी नहीं लगे, इस बार भी पाकिस्तान कारगिल के युद्ध के समय की तरह फिर अमेरिका के पास गया लेकिन भारत नहीं रुका भारत ने एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ा और जीता।
श्रद्धेय अटल जी ने कहा था…
भारत झुकेगा नहीं, दुश्मन को भारत की धरती से बाहर करके रहेगा और जो नहीं जाएगा, वह मारा जाएगा… pic.twitter.com/xbpvJN7qsD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तहस-नहस करने में भारत की सेना को 22 मिनट भी नहीं लगे… pic.twitter.com/jHtaSpCjTu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025





