MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

प्रयागराज बाढ़ पर अखिलेश यादव के बयान पर गरमाई सियासत, डिप्टी सीएम बोले- “दूध पीता बच्चा हैं”

Written by:Saurabh Singh
Published:
डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस सयारा में पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव को "दूध पीता बच्चा" तक कह दिया।
प्रयागराज बाढ़ पर अखिलेश यादव के बयान पर गरमाई सियासत, डिप्टी सीएम बोले- “दूध पीता बच्चा हैं”

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आई बाढ़ को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर तीखा हमला बोला है।

मंगलवार को कौशांबी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस सयारा में पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव को “दूध पीता बच्चा” तक कह दिया।

अखिलेश यादव को बताया दूध पीता बच्चा

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बाढ़ पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था,

“एक अरब की पावन डुबकी का कर दिया प्रबंध, तीर्थराज क्यों डूब रहा है? पूछो तो, मुंह बंद।”

आपदाएं कहीं भी आ सकती हैं

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा,

“यह एक प्राकृतिक आपदा है। ऐसी आपदाएं कहीं भी आ सकती हैं। सरकार ने समय रहते सभी जरूरी इंतजाम किए हैं और आगे भी जो जरूरत होगी वह पूरी की जाएगी।”

अखिलेश यादव बौखलाए हैं

अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा,

“अखिलेश यादव सत्ता से बाहर हैं। इसलिए विचलित और बौखलाए हुए हैं। उनके पास सेवा करने वाले कार्यकर्ता नहीं हैं। बल्कि गुंडे, माफिया और दंगाई हैं। वे सिर्फ बयानबाज़ी में वीरता दिखाते हैं, सेवा में नहीं।”


उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार और उसके कार्यकर्ता हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े हैं। और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बयानबाज़ी से कोई लाभ नहीं होगा। असली सेवा जमीन पर उतरकर करनी होती है।