महाकुंभ में वीकेंड पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 25 किलोमीटर तक लगा जाम, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

आखिरी चरण में पहुंचने के बावजूद महाकुंभ में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। वीकेंड होने के कारण शनिवार को लोग निजी वाहनों से यहां पहुंच रहे हैं, जिस कारण करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक लंबा जाम लग गया। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए रूट डायवर्ट करना पड़ा।

Sanjucta Pandit
Published on -

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन हुआ है, जहां शुरू से ही काफी ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिसका आखिरी स्नान 26 फरवरी को है। इसके बाद मेला खत्म हो जाएगा। अंतिम चरण में पहुंचने के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। वीकेंड होने के कारण 22 और 23 फरवरी को लोगों की भीड़ में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली। 25 किलोमीटर तक जाम लग गया। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। इस दौरान बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को काफी ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। हालांकि, श्रद्धालुओं के बीच उत्साह कम नहीं हुआ।

पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रयागराज जोन में आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह सहित पुलिस की टीम मौके पर तैनात है।

MP

ड्रोन से रखी जा रही निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है। ड्रोन कैमरे से हाईवे की निगरानी की जा रही है। गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि लोग आसानी से महाकुंभ पहुंच सके और स्नान कर सके। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को 90,000 से अधिक वाहन प्रयागराज में प्रवेश हुए हैं। रविवार को गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

सीएम ने दिया निर्देश

वहीं, वीकेंड और महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा का अनुमान लगाया गया है। आज सुबह से ही श्रद्धालु संगम के पावन स्नान कर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत अफसर ने तैयारियां शुरू कर दी है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News