MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, मामला अनिरुद्धाचार्य से जुड़ा है

Written by:Saurabh Singh
Published:
देवरिया के अमरेश त्रिपाठी ने वायरल वीडियो में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, सपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, मामला अनिरुद्धाचार्य से जुड़ा है

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच हालिया विवाद से जुड़ी इस टिप्पणी के बाद आरोपी युवक अमरेश त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वायरल वीडियो से बढ़ा विवाद

देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमीरा निवासी अमरेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अखिलेश यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता नजर आया। वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया।

सपा कार्यकर्ताओं का विरोध

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं ने मदनपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अमरेश त्रिपाठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 356(3), 352 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

आरोपी ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद अमरेश त्रिपाठी का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह माफी मांगता नजर आया। उसने कहा कि उससे गलती हो गई और वह भविष्य में ऐसा नहीं करेगा। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और 28 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मदनपुर थाने के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अभी जांच के अधीन है। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणियों पर नजर रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।