मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम 10 सितंबर को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। प्रशासन के अनुसार, वह 10 सितंबर की शाम विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। 11 सितंबर को वह द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और देर शाम गंगा आरती में शामिल होंगे। 12 सितंबर की सुबह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद वह काशी से रवाना होंगे। उनके स्वागत के लिए मंगारी चौराहा, जयपुरिया स्कूल, गिलट बाजार चौराहा, भोजूवीर चौराहा, आंबेडकर चौक और होटल ताज के पास छह स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। उनका यह दौरा डेढ़ घंटे का होगा, जिसमें वह द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से नदेसर स्थित होटल ताज जाएंगे। दोपहर 1:30 बजे के आसपास वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रशासन ने उनके स्वागत के लिए पुलिस लाइन से होटल ताज तक छह स्वागत बिंदुओं की व्यवस्था की है, जहां गुलाब की पंखुड़ियों से उनका अभिनंदन किया जाएगा।
भव्य स्वागत की तैयारियां
मॉरीशस के पीएम और भारत के पीएम के दौरे को देखते हुए वाराणसी में व्यापक तैयारियां की गई हैं। मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत के लिए प्रशासन ने छह स्थानों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें मंगारी चौराहा, जयपुरिया स्कूल के पास, गिलट बाजार चौराहा, भोजूवीर चौराहा, आंबेडकर चौक और होटल ताज शामिल हैं। इसी तरह, पीएम मोदी के स्वागत के लिए भी पुलिस लाइन से होटल ताज तक छह स्वागत बिंदु बनाए गए हैं। दोनों नेताओं के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
द्विपक्षीय वार्ता और सांस्कृतिक महत्व
11 सितंबर को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जो भारत और मॉरीशस के संबंधों को और मजबूत करेगी। मॉरीशस के पीएम का गंगा आरती और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन का कार्यक्रम काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को रेखांकित करता है। यह दौरा न केवल कूटनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि वाराणसी की वैश्विक छवि को और उजागर करने में भी सहायक होगा।





