देशभर में शुक्रवार, 9 अगस्त को भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अपने भाई-समान एक खास शख्स को राखी बांधी।
मायावती ने बांधी राखी
बसपा चीफ मायावती ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रसड़ा विधानसभा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह को राखी बांधी। वह प्रदेश में बसपा के इकलौते विधायक हैं। राखी बांधते समय उमाशंकर सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से मास्क पहन रखा था। हाल ही में मायावती उनके स्वास्थ्य का हाल जानने उनके घर भी पहुंची थीं।
आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मा० मुख्यमंत्री परम आदरणीय बहन कुमारी @Mayawati जी ने राखी बाँधकर बड़ी बहन के रूप में अपना आशीर्वाद दिया।
अपनी मुखिया, मार्गदर्शक, परम आदरणीय बहन मायावती जी का ऐसा आत्मीय प्रेम व आशीर्वाद पाना मेरे… pic.twitter.com/c6ieVAtDlx
— उमाशंकर सिंह (@mlaumashankar) August 9, 2025
क्या बोले उमाशंकर?
राखी बंधवाने के बाद विधायक उमाशंकर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा,
“आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी ने राखी बांधकर बड़ी बहन के रूप में अपना आशीर्वाद दिया।”
आभार प्रकट किया
उमाशंकर ने आगे लिखा कि अपनी मुखिया, मार्गदर्शक, परम आदरणीय बहन मायावती जी का ऐसा आत्मीय प्रेम और आशीर्वाद पाना मेरे लिए किसी ईश्वरीय कृपा की अनुभूति और परम सौभाग्य का विषय है। आदरणीय बहन जी के इस आत्मीय प्रेम व आशीर्वाद के लिए मैं अपने हृदयतल से उनका कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं।





