MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

यूपी में बिना हेलमेट वालों की खैर नहीं, पेट्रोल पंपों पर चालान की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान तेज

Written by:Saurabh Singh
Published:
अलीगढ़ में भी इस अभियान को सख्ती से लागू किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
यूपी में बिना हेलमेट वालों की खैर नहीं, पेट्रोल पंपों पर चालान की ताबड़तोड़ कार्रवाई, सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान तेज

उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले दोपहिया वाहन चालकों को न केवल पेट्रोल देने से मना किया जा रहा है, बल्कि उनके खिलाफ तत्काल चालान भी काटा जा रहा है। परिवहन और यातायात विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों पर निगरानी तेज कर दी है। मैनपुरी में पहले दिन 45 चालान काटे गए, जिससे वाहन चालकों और पंप संचालकों में हड़कंप मच गया है।

मैनपुरी के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) शिवम यादव ने शहर के पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही पुलिस बल के साथ डेरा जमाया। उन्होंने बाइक चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंप संचालकों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। यह अभियान पूरे प्रदेश में लागू है और इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।

बहाने बनाकर पेट्रोल लेने का प्रयास

अलीगढ़ में भी इस अभियान को सख्ती से लागू किया जा रहा है। यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। यातायात निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि फुटेज के जरिए वाहन चालकों को चिह्नित कर उनके वाहन नंबर के आधार पर चालान काटा जाएगा। यह कदम उन चालकों को रोकने के लिए उठाया गया है जो बहाने बनाकर पेट्रोल लेने का प्रयास करते हैं।

नियम तोड़ने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

यह अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हेलमेट के उपयोग को अनिवार्य बनाने के लिए शुरू किया गया है। परिवहन विभाग, पुलिस और पेट्रोल पंप संचालकों के संयुक्त प्रयास से इसकी निगरानी की जा रही है। एआरटीओ शिवम यादव ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वाले पंप संचालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। यह अभियान न केवल चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहा है, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।