MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

पहले 9 लाख दिया फायदा, फिर कर दी 12 करोड़ की साइबर ठगी, WhatsApp पर जालसाजों ने शख्स को बनाया शिकार, FIR दर्ज़, जांच शुरू

Written by:Banshika Sharma
नोएडा में साइबर फ्रॉड का अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। सेक्टर-47 के एक निवासी को जालसाजों ने व्हाट्सएप पर शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर करीब 12 करोड़ रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले 9 लाख दिया फायदा, फिर कर दी 12 करोड़ की साइबर ठगी, WhatsApp पर जालसाजों ने शख्स को बनाया शिकार, FIR दर्ज़, जांच शुरू

नोएडा: देश की राजधानी के करीब बसे नोएडा में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन धोखाधड़ी बताया जा रहा है। यहां सेक्टर-47 में रहने वाले इन्द्रपाल चौहान नाम के एक व्यक्ति से जालसाजों ने करीब 12 करोड़ रुपये हड़प लिए। ठगों ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक महिला के नाम से संपर्क किया और शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर अपने जाल में फंसाया।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि पूरी साजिश बेहद शातिराना तरीके से रची गई थी। जब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तब तक वह अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा चुके थे।

ऐसे शुरू हुआ ठगी का सिलसिला

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, इन्द्रपाल चौहान के पास सबसे पहले व्हाट्सएप पर ‘क्यारा शर्मा’ नाम की प्रोफाइल से एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली महिला ने उनसे सामान्य बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उनका भरोसा जीत लिया। कुछ दिनों की बातचीत के बाद, उसने चौहान को शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया।

जालसाजों ने पीड़ित को यकीन दिलाने के लिए उन्हें दो व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जिनके नाम ‘SUNDARAN AMC-STAY Positive’ और ‘111 SUNDARAN AMC-INFINITE Possibilities’ थे। इन ग्रुप्स में अन्य सदस्यों द्वारा कथित तौर पर कमाए गए मुनाफे के नकली स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे, ताकि यह लगे कि यह एक प्रमाणित और फायदेमंद शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।

9 लाख का मुनाफा दिखाकर जीता भरोसा

इस दिखावे से प्रभावित होकर इन्द्रपाल चौहान ने शुरुआत में 50 हजार रुपये का निवेश किया। ठगों ने उनकी रकम पर कुछ ही समय में 9 लाख रुपये का मुनाफा दिखाया और यह रकम उन्हें आसानी से निकालने (विड्रॉ) भी दी। इस कदम से पीड़ित का भरोसा पूरी तरह से पक्का हो गया और उन्हें लगा कि वह एक सही जगह निवेश कर रहे हैं।

इसी भरोसे का फायदा उठाकर जालसाजों ने चौहान से और पैसे लगवाना शुरू कर दिया। महज 17 दिनों के भीतर पीड़ित ने 9 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 11 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपये ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए।

17 करोड़ की मांग पर हुआ शक

जब पीड़ित ने अपनी बड़ी रकम वापस निकालने की कोशिश की, तो जालसाजों ने एक नई चाल चली। उन्होंने चौहान से कहा कि EXATO TECHNOLOGIES LTD के आईपीओ (IPO) में निवेश करने पर उन्हें और भी बड़ा फायदा होगा और इसके लिए 17 करोड़ रुपये की और मांग की। इतनी बड़ी रकम की मांग पर पीड़ित को शक हुआ और उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि वह एक बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं।

धोखाधड़ी का अहसास होने के बाद, पीड़ित ने तुरंत सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस की टीम उन बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है जिनमें पैसा ट्रांसफर किया गया था, ताकि रकम को फ्रीज करवाया जा सके।

सुनिए क्या कहना है पुलिस का