MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

साध्वी ऋतम्भरा के बयान पर बोले ओम प्रकाश राजभर-गंदी रील बनाकर पैसे कमाना समाज में फैला रहा विसंगति, इस पर लगेगी रोक

Written by:Saurabh Singh
Published:
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने साध्वी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इस पर निश्चित तौर पर रोक लगनी चाहिए।
साध्वी ऋतम्भरा के बयान पर बोले ओम प्रकाश राजभर-गंदी रील बनाकर पैसे कमाना समाज में फैला रहा विसंगति, इस पर लगेगी रोक

मथुरा के कथावाचकों अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज के बयानों के बाद अब साध्वी ऋतम्भरा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील रील बनाकर पैसे कमाने पर तीखी आपत्ति जताई है। इस वायरल वीडियो पर अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साध्वी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इस पर निश्चित तौर पर रोक लगनी चाहिए।

क्या कहा ओम प्रकाश राजभर ने?

बलिया दौरे पर पहुंचे ओम प्रकाश राजभर से जब साध्वी ऋतम्भरा के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

“उनका बयान बिल्कुल सही है। मानव जीवन की प्रगति के इस दौर में अगर इस तरह के कृत्य समाज में प्रचलित होंगे, तो इससे विसंगति फैलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि आजकल कुछ महिलाएं सोशल मीडिया पर अश्लील रील बनाकर पैसे कमाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। राजभर बोले,

“आवश्यकता उत्त्पत्ति की जननी होती है। लेकिन जब यही आवश्यकता समाज पर बुरा असर डालने लगे, तो सरकार का ध्यान उस ओर जाता है और वह कार्रवाई करती है। इस पर रोक लगनी तय है।”

क्या कहा था साध्वी ऋतम्भरा ने?

वायरल हो रहा साध्वी ऋतम्भरा का यह वीडियो 21 मार्च का बताया जा रहा है। इसमें वह कहती हैं

“हिंदू स्त्रियां, हे भगवान! ये देखकर शर्म आती है। क्या नग्न होकर पैसा कमाओगे? गंदे ठुमके लगाकर, गंदे गाने गाकर पैसा कमाओगे? समझ नहीं आता उनके पतियों और पिताओं को यह सब कैसे स्वीकार है?”

क्यों चर्चा में हैं बयान?

बीते कुछ दिनों से धार्मिक मंचों पर कथावाचकों द्वारा महिलाओं के पहनावे, सोशल मीडिया गतिविधियों और रील संस्कृति पर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य ने भी हाल ही में ऐसे ही बयान दिए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर बहस छिड़ी हुई है। अब साध्वी ऋतम्भरा का वीडियो और उस पर ओम प्रकाश राजभर का समर्थन इस बहस को और तेज कर रहा है।