MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

PM Modi का विपक्ष पर हमला- “उधर आतंक का आका रोता है इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं”

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
PM Modi ने कहा मैं आज अपने व्यापार जगत के भाई-बहनों से विशेष आग्रह करना चाहता हूं कि जब दुनिया अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो हम भी सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे। ये संकल्प भी देश की सच्ची सेवा होगी।
PM Modi का विपक्ष पर हमला- “उधर आतंक का आका रोता है इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं”

PM Narendra Modi Dhar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी (वाराणसी) पहुंचे उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था तब मैंने बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना की थी कि सभी पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दें, बाबा ने मेरी बात सुनी और हमने सिंदूर उजाड़ने वालों से बदला ले लिया, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं।  जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था और उसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई तब उन परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, उन बेटियों की वेदना से मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि सभी पीड़ित परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिकों, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।

किसान सम्मान निधि की राशि जारी की, विकास योजनाओं का शिलान्यास उदघाटन भी  

प्रधानमंत्री ने कहा 140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बन जाती है। ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वो पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर है। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं। और जब काशी से धन जाता है तो वो अपने आप में प्रसाद बन जाता है। आज यहां 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी हुआ है। बाबा के आशीर्वाद से काशी में विकास की अविरल धारा मां गंगा के साथ साथ आगे बढ़ रही है। मैं आप सभी को, देश के किसानों को, बहुत बहुत बधाई देता हूं।

पाकिस्तान का दुख कांग्रेस और सपा से सहन नहीं हो पा रहा

मोदी ने कहा- शिव का एक रूप कल्याण है, तो दूसरा रूप रुद्र रूप भी है। सामने जब आतंक और अन्याय होता है, तब हमारे महादेव… रुद्र रूप धारण करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है। दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है। ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले-चपाटे, उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।  पाकिस्तान दुखी है ये तो सब कोई समझ सकता है। लेकिन पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस और सपा से सहन नहीं हो पा रहा है।

विपक्ष को चेतावनी – कान खोलकर सुन लो ये नया भारत है

पीएम मोदी ने कहा- उधर, आतंक का आका रोता है और इधर, कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। वोटबैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में ये समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा के नेता संसद में कह रहे थे कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा, आतंकियों को मारने के लिए क्या मैं सपा वालों को फोन करके पुछूं क्या? अब उन्हें आतंकियों के मारे जाने से भी परेशानी हो रही है। कान खोलकर सुन लो ये नया भारत है।