MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

‘मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय…’, काशी में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर क्या बोले सीएम योगी?

Written by:Saurabh Singh
Published:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें “दुनिया का सबसे लोकप्रिय राजनेता” बताया।
‘मोदी दुनिया में सबसे लोकप्रिय…’, काशी में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर क्या बोले सीएम योगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने देश भर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 20वीं किस्त के रूप में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की।

क्या बोले सीए योगी?

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें “दुनिया का सबसे लोकप्रिय राजनेता” बताया। सीएम योगी ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि

“प्रधानमंत्री की काशी में उपस्थिति उस समय हो रही है। जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की शक्ति का एहसास किया है। नया भारत दुश्मनों के घर में घुसकर उन्हें खत्म करने का माद्दा रखता है।”

अंतरराष्ट्रीय सम्मान का भी जिक्र

सीएम योगी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में दुनिया के चार दर्जन से अधिक देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है।

“यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश की संसद में प्रधानमंत्री काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

दिव्यांगजनों के लिए भी कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में दिव्यांगजन शामिल होंगे। इसके साथ ही किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लाभ भी प्रदान किया गया।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि

“11 साल पहले की व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता रहती थी, लेकिन अब जनकल्याण और राष्ट्रहित सर्वोपरि है। आज हर वर्ग यह महसूस कर रहा है कि सरकार उनके लिए काम कर रही है।”

प्रधानमंत्री के इस दौरे को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है, खासतौर पर ऐसे समय में जब केंद्र और राज्य सरकारें किसानों और ग्रामीण मतदाताओं को साधने में लगी हैं।