दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में 79 निरीक्षकों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है।इसमें 70 इंस्पेक्टर और 9 RI प्रमोट होकर डिप्टी एसपी बनाए गए हैं। इनमें से दो इंस्पेक्टर लखनऊ कमिश्नरेट के है ।बता दे कि 29 अगस्त को इन सभी की डीपीसी हुई थी।फिलहाल ये सभी अधिकारी वर्तमान जगहों पर ही तैनात रहेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दो साल पहले 117 निरीक्षकों को डीएसपी पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई थी।हाल ही में पीपीएस संवर्ग के 21 अधिकारियों को भी आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नति दी गई है।
79 इंस्पेक्टरों को प्रमोशन, बनाए गए DSP
- निरीक्षक विनोद कुमार दुबे, विपिन कुमार, राकेश कुमार शर्मा, भैया संतोष कुमार सिंह, विकास राय, सुनील कुमार सिंह, शेषधर पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह यादव, गंगा प्रसाद, जिज्ञासा पाराशर, उमाशंकर यादव, रामकृष्ण द्विवेदी , कुशल पाल सिंह।
- भरत कुमार गौतम, प्रदीप कुमार पालीवाल, विवेक वार्ष्णेय, रेखा कपूर, बृजेश कुमार, रमेश चंद्र यादव, राकेश कुमार सिंह, राजेश दीक्षित, शैलेंद्र सिंह, नवरत्न गौतम, रिजवान अब्बास, वीरेंद्र कुमार सिंह , रवींद्र कुमार सिंह , सुरेश कुमार मिश्र, दया शंकर, पवन कुमार वर्मा, देवकी नंदन, अजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, सोनभद्र में तैनात राज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ल, संजय कुमार सिंह और राजेश चतुर्वेदी ।
- अनिल कुमार राय, तेज प्रकाश सिंह, राजेश नारायण, छोटे सिंह, राज कुमार सिंह, रमेश यादव, अशोक कुमार सिंह, रमेश सिंह यादव, वेदव्यास मिश्रा, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार, नीरज सिंह, विद्युत गोयल और राय साहब यादव ।
- सुनील चंद्र तिवारी, मनीष कुमार शर्मा, राकेश कुमार राय, सतीश कुमार राय, प्रवीन कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार शर्मा, उर्मिला चौधरी, देवीवर शुक्ल, बबलू प्रसाद गुप्ता, आनंद कुमार ओझा, दिनेश कुमार पांडेय, पवन कुमार, हारून रशीद और सत्येंद्र कुमार राय को भी प्रमोशन मिला है। अजय कुमार सिंह, विपिन कुमार पांडेय, राजेश कुमार सिंह ।
UP Promotion Order






