UP Nayab Tehsildar Promotion: उत्तर प्रदेश में आईएएस आईपीएस के बंपर तबादले के बाद अब राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरूवार देर रात 64 नायब तहसीलदारों को प्रमोशन का तोहफा दिया है।इस संबंध में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने आदेश जारी कर दिए है।
ज्योति वर्मा को प्रयागराज का तहसीलदार बनाया गया है, वही दीपांकर अब आगरा के तहसीलदार होंगे।इसके अलावा विवेक कुमार को पदोन्नति करते हुए झांसी का तहसीलदार बनाया गया है।

UP Nayab Tehsildar Promotion
- अयोध्या के नायब तहसीलदार दीपांकर अब आगरा में तहसीलदार ।
- बांदा के नायब तहसीलदार विवेक कुमार को झांसी में तहसीलदार।
- सीतापुर की नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा को तहसीलदार प्रयागराज।
- जौनपुर के रविरंजन कुमार कश्यप को गाजीपुर तहसीलदार ।
- प्रवीण कुमार को मुरादाबाद से सहारनपुर,
- अनुराग सिंह को चंदौली से आजमगढ़ और अंजलि सिंह को मुरादाबाद से हाथरस भेजा गया है।
- बहराइच की नायब तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी को बहराइच तहसीदार
- शिखर मिश्रा को हमीरपुर से इटावा, अतुल हर्ष को बलिया से कन्नौज भेजा गया है।
- जितेंद्र कुमार सिंह को कानपुर देहात से कुशीनगर तहसीलदार पद पर भेजा गया है।
- विजय श्याम को अमरोहा से आगरा तहसीलदार ,नवीन निश्चल त्रिपाठी आजमगढ़ से देवरिया तहसीलदार।
- मनीष द्विवेदी को उन्नाव से प्रयागराज मेला प्राधिकरण प्रयागराज में तहसीलदार बनाकर भेजा गया है।
- बलवंत कुमार उपाध्यक्ष को कासगंज से जौनपुर भेजा गया है।
Promotion Order